'अब उस पर कौन विश्‍वास करेगा' : कमला हैरिस के 'हमले' के बाद अफगानिस्‍तान मसले पर चीन का अमेरिका को जवाब...

चीन ने अफगानिस्‍तान से अमेरिका की अव्‍यवस्थित वापसी (chaotic withdrawal) को लेकर मंगलवार को  निशाना साधा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अमेरिकी उप राष्‍ट्रपति कमला हैरिस ने चीन पर एशियाई जल क्षेत्र में डराने-धमकाने का आरोप लगाया था
बीजिंग:

अफगानिस्‍तान मामले में अमेरिका और चीन आमने-सामने नजर आ रहे हैं. चीन ने अफगानिस्‍तान से अमेरिका की अव्‍यवस्थित वापसी (chaotic withdrawal) को लेकर मंगलवार को  निशाना साधा.चीन  के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन (Wang Wenbin)ने कहा कि अफगानिस्‍तान से अमेरिका का इस तरह हटना उसकी 'स्‍वार्थी' विदेश नीति का उदाहरण है. उन्‍होंने कहा कि अमेरिका, अफगान संकट के लिए ‘मुख्य गुनहगार' है और अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण के लिए कुछ किए बिना वह इसे ऐसे हाल में छोड़कर नहीं जा सकता.' इस बयान के जरिये चीन ने एक तरह से अमेरिकी उप राष्‍ट्रपति कमला हैरिस की ओर से बीजिंग पर एशियाई जल क्षेत्र में डराने-धमकाने संबंधी आरोप का जवाब दिया है. 

तालिबान को लेकर दुनिया चिंतित लेकिन 'संगठन' के कब्‍जे वाले अफगानिस्‍तान को मदद की तैयारी कर रहा चीन

सिंगापुर के दौरे के दौरान कमला हैरिस ने दक्षिण चीन सागर (South China Sea)के विशाल हिस्‍से पर दावे के लिए चीन को आड़े हाथ लिया था. इसके  साथ ही उन्‍होंने क्षेत्रीय सहयोगियों को एशिया पर अमेरिका की प्रतिबद्धता को लेकर आश्‍वस्‍त किया था. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने भी अमेरिका को जवाब देने में देर नहीं लगाई. उन्‍होंने कहा,‘मैं स्पष्ट तौर पर कहना चाहता हूं कि अफगान मुद्दे के लिए अमेरिका मुख्य गुनहगार और सबसे बड़ा बाह्य कारक है. वह बिना कुछ किए (देश को) गड़बड़ी में धकेलकर इस तरह नहीं जा सकता.'उन्होंने कहा, ‘हमें उम्‍मीद है कि अमेरिका मानवीय सहायता और पुनर्निर्माण के अपने वचन को निभाएगा और प्रतिबद्धताओं से मुंह नहीं मोड़ेगा.'

पाकिस्‍तानी सेना की हिरासत में है तालिबान प्रमुख, विदेशी खुफिया एजेंसियों ने भारत को दी जानकारी

प्रेस ब्रीफिंग में वेनबिन ने कहा, 'अफगानिस्‍तान की ताजा घटना स्‍पष्‍ट रूप से बताती है कि अमेरिका किन नियमों और व्‍यवस्‍था की बात करता हैं. ' उन्‍होंने कहा कि 'America first' के बचाव के लिए अमेरिका किसी का भी दमन कर सकता है, दबाव बना सकता है और धमका सकता है. यही वे हालात हैं, जो अमेरिका चाहता है...लेकिन अब उस पर कौन विश्‍वास करेगा.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sharad Pawar Retirement: संन्यास का इशारा या इमोशनल कार्ड, शरद पवार का यह कौन सा दांव?
Topics mentioned in this article