चीन ने दक्षिण चीन सागर में अमेरिका के सैन्य अभ्यास की आलोचना की

चीन के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता सीनियर कर्नल तान केफेई डिजिटल माध्यम से आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि कथित “मुक्त वातावरण और खुलापन” लाने की बजाय एकतरफा कदम उठाना और संघर्ष को न्योता देने से केवल तनाव बढ़ेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अमेरिका बीते कुछ दिनों से कुछ देशों को काल्पनिक शत्रु मानकर बड़े स्तर पर सैन्य अभ्यास कर रहा है.
बीजिंग:

चीन की सेना ने दक्षिण चीन सागर में अमेरिका और उसके मित्र देशों द्वारा बड़े स्तर पर किये जा रहे सैन्य अभ्यास और ‘क्वाड' देशों द्वारा मालाबार नौसैनिक अभ्यास करने की बृहस्पतिवार को आलोचना की और कहा कि वाशिंगटन “गिरोह बना कर” संघर्ष को न्योता दे रहा है जिससे तनाव बढ़ेगा. चीन के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता सीनियर कर्नल तान केफेई डिजिटल माध्यम से आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि कथित “मुक्त वातावरण और खुलापन” लाने की बजाय एकतरफा कदम उठाना और संघर्ष को न्योता देने से केवल तनाव बढ़ेगा.

उन्होंने हिंद प्रशांत क्षेत्र में हाल में अमेरिका के नेतृत्व में हो रहे संयुक्त अभ्यास और क्वाड देशों- भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया तथा जापान द्वारा किये जा रहे मालाबार नौसैनिक अभ्यास पर यह बयान दिया. चीनी सेना की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, तान ने कहा कि अमेरिका बीते कुछ दिनों से कुछ देशों को काल्पनिक शत्रु मानकर बड़े स्तर पर सैन्य अभ्यास कर रहा है, समुद्र में गिरोह बना रहा है और अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन कर रहा है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Ranji Trophy News: Rohit Sharma, Shubman Gill, Rishabh Pant जैसे स्टार Flop क्यों?