China के शंघाई में 'सबसे बड़ा Covid19 विस्फोट', 2 करोड़ 60 लाख Lockdown में 'खाने को तरसे'

China Covid Case: चीन के शंघाई (Shanghai ) में कोविड (Covid19) महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक का सबसे ज़्यादा संक्रमण फैला हुआ है. स्थानीय सरकार ने बुधवार को कहा कि जब तक सभी नमूने नहीं ले लिए जाते और उनके परिणामों का मूल्यांकन नहीं हो जाता, तब तक वह पाबंदियां हटाने पर विचार नहीं करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
China के Shanghai में खाना पहुंचाने की सरकारी व्यवस्था चरमरा रही है

चीन (China) के प्रमुख वित्तीय केंद्र शंघाई (Shanghai ) में वहां के निवासी बुधवार को खाने पीने के सामान  के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए. कोरोना लॉकडाउन ( Corona Lockdown)  के तहत दो करोड़ 60 लाख लोगों को घरों में बंद कर दिया गया है. रॉयटर्स के अनुसार, कोविड (Coronavirus) नमूनों की जांच के बीच शहर में सभी सुपर मार्केट को बंद कर दिया गया है और ज़रूरी सामान की आपूर्ति पर पाबंदी लगा दी गयी है. शंघाई में कोविड (Covid19) महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक का सबसे ज़्यादा संक्रमण फैला हुआ है. स्थानीय सरकार ने बुधवार को कहा कि जब तक सभी नमूने नहीं ले लिए जाते और उनके परिणामों का मूल्यांकन नहीं हो जाता, तब तक वह पाबंदियां हटाने पर विचार नहीं करेगी.

कई इमारतें पहले ही दो सप्ताह से अधिक समय से बंद कर दिया गया है. स्थानीय निवासी पाबंदियों, टेस्ट करवाने के कड़े नियमों और भोजन और अन्य ज़रूरी सामान को लेकर परेशान और निराश हो गए हैं.

कई लोगों ने  मांग की है कि जिन लोगों में कोविड संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है उन्हें घर पर ही रहने की इजाज़त दी जाए.  COVID से संक्रमित बच्चों को उनके माता-पिता से अलग करने की नीति ने भी लोगों को भड़काने का काम किया है.

Advertisement

शंघाई के वाणिज्य आयोग की उपाध्यक्ष लियू मिन ने ब्रीफिंग में संवाददाताओं को बताया कि अधिकारी  इन परेशानियों को दूर करने और आबादी की "बुनियादी जरूरतों" का ख्याल रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

Advertisement

आपातकालीन आपूर्ती सेंटर 

उन्होंने कहा कि अन्य प्रांतों से शंघाई में भोजन और अन्य ज़रूरी सामान भेजने की कोशिश की जाएगी और सब्जियों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए शहर और उसके आसपास आपातकालीन आपूर्ति स्टेशन भी बनाए जाएंगे लेकिन उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी चुनौती घरों तक सामान पहुंचाना है. 

Advertisement

लोगों तक सामान पहुंचाने के लिए सरकारी वितरण चैनल या तो अनुपलब्ध है या उन पर काम का बोझ बहुत बढ़ गया है. स्थानीय निवासी वीचैट ग्रुप के माध्यम से ताज़े फल और सब्जियां इकठ्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं. 

Advertisement

लियु मिन ने बताया कि करीब 11,000 राइडर्स बड़े ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म के लिए काम करहे हैं और अगर वो रोज कोविड न्यूकलिक एसिड और एंटीजन टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट देते हैं तो वो काम पर जा सकते हैं. शंघाई में 5 अप्रेल को 16,766 नए बिना लक्षण के कोरोनावायरस केस मिले थे. यह एक दिन पहले से 13,086 अधिक थे. लक्षण वाले मामले भी एक दिन पहले 268 थे जो 5 अप्रेल को बढ़ कर 311 हो गए.  

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की