ताकि China की राजधानी Beijing का Shanghai जैसा बुरा ना हो हाल...Corona से निपटने के हो रहे ये इंतजाम

China Covid19 Cases: बीजिंग (Beijing) ने इस हफ्ते कई जिलों में तीन बार सामूहिक टेस्टिंग (Mass Testing) कराई है, कई रिहायशी इलाकों, ऑफिसों और यूनिवर्सिटी में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है. संक्रमण मिलने के कारण कुछ स्कूलों, मनोरंजन और पर्यटन की जगहों को भी बंद किया गया है.  

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
China Corona Cases : चीन की राजधानी Beijing में बढ़ा Shanghai जैसे Lockdown का खतरा
बीजिंग:

चीन (China) की राजधानी बीजिंग (Beijing) में कोरोनावायरस (Coronavirus) का संक्रमण फिर से फैलने का खतरा बढ़ रहा है.  बीजिंग ने कुछ सार्वजनिक जगहों को बंद कर दिया है और कुछ जगहों पर निगरानी बढ़ा दी है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, बीजिंग के 22 मिलियन नागरिकों का सामूहिक कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है ताकि शंघाई जैसे लॉकडाउन (Shanghai Lockdown) से बचा जा सके. बीजिंग ने इस हफ्ते कई जिलों में तीन बार सामूहिक टेस्टिंग कराई है, कई रिहायशी इलाकों, ऑफिसों और यूनिवर्सिटी में लॉकडाउन लगाया गया है. संक्रमण मिलने के कारण कुछ स्कूलों, मनोरंजन और पर्यटन की जगहों को भी बंद किया गया है.  

बीजिंग में यूनिवर्सल स्टूडियो ने बुधवार देर से घोषणा की कि थीम पार्क में आने वालों को कोरोना का नेगेटिव टेस्ट दिखाना होगा.

पूरे बीजिंग में, कोरोना की सामूहिक टेस्टिंग में 20 मिलियन सैंपल लिए गए जिनमें में कोरोना के पॉजिटिव मामले मिले. 27 अप्रेल को कोरोना के 50 नए मामले मिले जो इससे पिछले दिन से 34 अधिक थे.  

Advertisement

22 अप्रेल से बीजिंग में कोरोना के 160 से अधिक केस मिले हैं, इनमें आधे से अधिक चाओयांग में हैं, जो शहर का सबसे घना बसा इलाका है और अपनी नाइट लाइफ, मॉल्स और दूतावासों के लिए जाना जाता है.  

Advertisement

कम केस होने के बावजूद बीजिंग पूरी क्षमता से काम कर रहा है. शंघाई में जब संक्रमण शुरु हुआ तो 1-10 मार्च में कोरोना के मामले एक दिन में 100 से नीचे थे. फिर यह तेजी से बढ़ तक  20 मार्च तक एक दिन में 700 नए मामलों तक पहुंच गया. मार्च के अंत तक शंघाई में एक दिन में हजारों नए मामले आने लगे जिसके कारण यहां पूरे शहर के 25 मिलियन निवासियों को लॉकडाउन में डालना पड़ाय 

Advertisement

अभी तक बीजिंग ने पूरे प्रयास किए हैं कि उसकी अर्थव्यवस्था पर असर ना पड़े. इससे नागिरकों का टेस्ट के बाद दफ्तर जाना चालू है. इनफेक्शन मिलने पर स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन लगाया जा रहा है.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Asian Women Champions Trophy में Japan को हराकर Semifinal में पहुंचीं भारतीय महिलाएं एशियाई हॉकी टीम