चीन ने अमेरिका में अपने दूत चिन गांग को नया विदेश मंत्री बनाया

मौजूदा विदेश मंत्री वांग यी को पदोन्नत कर सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के राजनीतिक ब्यूरो में शामिल किया गया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
बीजिंग:

चीन ने अमेरिका में अपने दूत चिन गांग को नया विदेश मंत्री नियुक्त किया है. वे वांग यी की जगह लेंगे. मौजूदा विदेश मंत्री वांग यी (69) को पदोन्नत कर सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के राजनीतिक ब्यूरो में शामिल किया गया है और वह देश के शीर्ष राजनयिक बन गए हैं. ब्यूरो नीतिगत मामलों में पार्टी का शीर्ष निकाय है. यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि 56 वर्षीय चिन कब पद संभालेंगे.

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता और सहायक विदेश मंत्री हुआ चुनयिंग ने ट्वीट किया, ‘‘चीन का नया विदेश मंत्री नियुक्त किए जाने पर चिन गांग को बधाई! चीन की कूटनीति में एक शानदार नए अध्याय की प्रतीक्षा.''

यह घोषणा आश्चर्यजनक है, क्योंकि अगले साल पांच मार्च से शुरू होने वाले संसद के सालाना सत्र के दौरान नए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में नया प्रशासन कार्यभार संभालेगा. संसद सत्र के दौरान राष्ट्रपति शी चिनफिंग को छोड़कर सभी शीर्ष अधिकारियों और मंत्रियों को बदला जाएगा.

Featured Video Of The Day
Gopal Khemka Murder Case: Bihar में लगातार बढ़ती हिंसा से कैसे बढ़ गई है NDA की मुश्किलें?
Topics mentioned in this article