बंधक रिहा नहीं किए गए तो खत्म हो सकता है सीजफायर : नेतन्याहू ने दी गाजा को चेतावनी

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अगर हमास शनिवार दोपहर तक हमारे बंधकों को वापस नहीं करता है, तो युद्धविराम समाप्त हो जाएगा और आईडीएफ (इजरायली सेना) गहन लड़ाई जारी रखेगी, जब तक हमास को निर्णायक रूप से पराजित नहीं किया जाताय.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

इजराइल ने चेतावनी दी कि अगर इस सप्ताह के अंत तक किसी भी बंधक को रिहा नहीं किया गया, तो गाजा में लड़ाई फिर से शुरू हो जाएगी. यह बयान उस संघर्षविराम समझौते के संदर्भ में आया. युद्धविराम...जो पिछले 15 महीने से चल रहे संघर्ष को काफी हद तक रोकने में सफल रहा है. इज़राइल और हमास ने फिलिस्तीनियों के बदले बंधकों को बैचों में रिहा करने का वादा किया था. अब तक पांच बंधक-कैदियों की अदला-बदली पूरी की जा चुकी है.

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अगर हमास शनिवार दोपहर तक हमारे बंधकों को वापस नहीं करता है, तो युद्धविराम समाप्त हो जाएगा और आईडीएफ (इजरायली सेना) गहन लड़ाई जारी रखेगी, जब तक हमास को निर्णायक रूप से पराजित नहीं किया जाताय.

समझौते को लेकर तनाव हाल के दिनों में बढ़ गया है और इसे बनाए रखने के लिए कूटनीतिक प्रयासों में भी तेजी आई है. बता दें गाजा युद्धविराम समझौते के तहत हमास को इजरायली बंधकों को रिहा करना है जिसके बदले में इजरायल फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ेगा. अब तक पांच बार बंधकों-कैदियों की अदला-बदली हो चुकी है.

Advertisement

हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला करके 251 बंधकों को पकड़ लिया और लगभग 1,200 लोगों को मार डाला था जिसके बाद युद्ध शुरू हो गया.

Advertisement

गाजा के हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल के हमले में कम से कम 48,208 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इजरायल के हमलों से गाजा की लगभग दो-तिहाई इमारतें क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गई हैं. 

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pakistan Terror Attack: पाकिस्तान के ग्वादर कोस्ट गार्ड पर आतंकी हमला | Breaking News