कैमरे में कैद : हमलावर ने न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन सबवे स्टेशन पर जब शुरू किया खूनखराबा

हमले के सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में से एक में हमले के समय के मंजर को देखा जा सकता है. इस वीडियो में कई लोग मेट्रो कोच में भागते हुए नजर आ रहे हैं और कोच धुएं के गुबार से भरा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ब्रुकलिन स्‍टेशन पर हमले के दौरान मेट्रो कोच से भागते हुए लोग
नई दिल्‍ली:

न्‍यूयॉर्क के ब्रुकलिन सबवे स्‍टेशन पर मंगलवार को हुए हमले में कई लोगों को गोली मार दी है. हमले के सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में से एक में हमले के समय के मंजर को देखा जा सकता है. इस वीडियो में कई लोग मेट्रो कोच में भागते हुए नजर आ रहे हैं और कोच धुएं के गुबार से भरा हुआ है. स्‍थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि संदिग्‍ध ने गोली मारने से पहले यात्रियों का ध्‍यान भटकाने के लिए स्‍मोक बम का इस्‍तेमाल किया, जैसा कि इस वीडियो में देखा जा सकता है. RT न्‍यूज ने ट्वीट किया है कि यात्री, गैस मास्‍कधारी बंदूकधारी के साथ कोच से बाहर निकल गए.

करीब एक मिनट के ही अंतराल में पूरा कोच खाली हो जाता है क्‍योंकि अफरातफरी की स्थिति में लोग यहां से वहां भाग रहे थे. प्‍लेटफॉर्म पर पहुंचने के बाद कुछ यात्री इसके फर्श पर ही गिर गए. हर कहीं खून नजर आ रहा था. कोच से निकला धुआं जल्‍द ही पूरे प्‍लेटफॉर्म पर फैल गया.

सोशल मीडिया पर आए कुछ फोटो में ब्रुकलिन सववे में मेट्रो कोच के फर्श पर खून देखा जा सकता है. कई ट्विटर यूजर्स ने आशंका जताई है कि यह आतंकी हमला हो सकता है.  NY1 के अनुसार, संदिग्‍ध ने कंस्‍ट्रशन वर्कर की यूनिफॉर्म पहनी हुई थी और गैस मास्‍क लगा रखा था.

Featured Video Of The Day
Delhi Blast: विस्फोटक लेकर दिल्ली के हर कोने में घूमा सुसाइड बॉम्बर Umar, क्या थी उसकी मंशा? | NDTV
Topics mentioned in this article