1 minute ago
ओटावा, कनाडा:

Canada Election 2025 LIVE: कनाडा के मौजूदा प्रधान मंत्री मार्क कार्नी के नेतृत्व वाली लिबरल पार्टी सत्ता में बनी रहेगी. अबतक आए नतीजों में पार्टी की जीत तय दिख रही है. हालांकि पार्टी को बहुमत मिलेगा या नहीं, इसपर पेंच फंसा हुआ है. अनुमान यहीं लगाया जा रहा है कि 2019 और 2021 की तरह इस बार भी पार्टी गठबंधन में सरकार बनाएगी. नतीजे बता रहे हैं कि लिबरल पार्टी वोटरों को यह विश्वास दिलाने में सफल रही है कि आर्थिक संकटों के प्रबंधन में मार्क कार्नी का अनुभव ही उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सामना करने के लिए तैयार बनाता है.

पियरे पोइलिवरे के नेतृत्व में कंजर्वेटिव पार्टी दूसरे नंबर पर रही है. इस बार का चुनाव कनाडा के लिए बहुत अहम था. इस बार कनाडा के लोग न केवल अपने अगले प्रधान मंत्री का चुनाव कर रहे थे, बल्कि इन चुनावों को एक ऐसे शख्स पर जनमत संग्रह के रूप में भी देखा जा रहा है जो कनाडाई भी नहीं है - अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. ट्रंप ने लगातार कनाडा को अमेरिका में मिलाकर उसे देश का 51वां राज्य बनाने की बात कही है और उसकी संप्रभुता को ही चुनौती दी है. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से पहले तक लिबरल पार्टी कंजर्वेटिवों के हाथों आसानी से हारती दिख रही थी, लेकिन ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत होती ही मामला उलट गया. ट्रंप की टैरिफ नीति ने कनाडा की अर्थव्यवस्था पर संकट के बादल लाद दिए और इसने कई कनाडाई लोगों को नाराज कर दिया. इस डेवलपमेंट ने ट्रंप के साथ उनकी समानता के कारण पोइलिवरे और कंजर्वेटिव पार्टी को भी बैकफुट पर डाल दिया.

Follow Canada Election 2025 Result LIVE Updates Here:

Apr 29, 2025 14:36 (IST)

मार्क कार्नी की जीत पर पीएम मोदी ने बधाई देते हुए एक्स पर पोस्ट किया शेयर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री चुने जाने पर मार्क कार्नी को बधाई दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "भारत और कनाडा के साझा लोकतांत्रिक मूल्य हैं और दोनों देश कानून के शासन के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता और लोगों के बीच जीवंत संबंधों से बंधे हुए हैं. मैं हमारी साझेदारी को मजबूत करने और हमारे लोगों के लिए अधिक से अधिक अवसरों को खोलने के लिए आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं." 

Apr 29, 2025 11:22 (IST)

Canada Election Results Live: मार्क कार्नी ने विरोधियों की भी तारीफ की

प्रधान मंत्री मार्क कार्नी ने विरोधियों को भी बधाई दी, और न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के नेता जगमीत सिंह को उनके योगदान के लिए विशेष बधाई दी. कार्नी ने कंजर्वेटिव नेता पियरे पोइलिवरे को उस देश (कनाडा) के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद दिया जिसे वे "दोनों प्यार करते हैं". उन्होंने "प्रगतिशील मूल्यों पर आगे बढ़ने" के लिए जगमीत सिंह की सराहना की. गौरतलब है कि एनडीपी नेता जगमीत सिंह ने घोषणा की है कि वह चुनाव में हार के बाद पार्टी नेतृत्व से इस्तीफा दे देंगे.

Apr 29, 2025 11:10 (IST)

Canada Election Results LIVE: मार्क कार्नी ने चुनाव जीतने के बाद राष्ट्र को संबोधित किया, ट्रंप को लेकर कहा..

लिबरल पार्टी के नेता मार्क कार्नी ने चुनाव जीतने के बाद कनाडा के लोगों को संबोधित किया. उन्होंने भीड़ से पूछा, "मेरा एक सवाल है, कनाडा के लिए मेरे साथ खड़े होने के लिए कौन तैयार है?.. और कनाडा को मजबूत बनाने के लिए कौन तैयार है? ठीक है, हमने इसका निपटारा कर लिया है."

कार्नी ने समर्थकों से कहा कि विनम्रता का मतलब सरकार में सभी दलों के साथ काम करना, प्रांतों और स्वदेशी लोगों के साथ काम करना है. उनका कहना है कि वह श्रम, व्यापार और नागरिक समाज को एक साथ लाना चाहते हैं. कार्नी ने भीड़ से कहा, "विनम्रता यह पहचानने के बारे में भी है कि सरकार की जिम्मेदारियों में से एक सबसे खराब स्थिति के लिए तैयारी करना है." कार्नी ने कहा कि वह महीनों से चेतावनी दे रहे हैं कि अमेरिका "हमारी जमीन, हमारे संसाधन, हमारा देश चाहता है". कार्नी के ये कहते भीड़ "कभी नहीं" के नारे लगाने लगी. इसके बाद कार्नी ने कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप हमें तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं ताकि अमेरिका हम पर कब्जा कर सके, लेकिन ऐसा कभी नहीं होगा."

Apr 29, 2025 09:05 (IST)

Canada Election 2025 Result LIVE Updates: लिबरल पार्टी जीत की राह पर हैं, लेकिन बहुमत से पीछे रह सकते हैं

कनाडा के नेशनल ब्रॉडकास्टर सीबीसी न्यूज के अनुसार, मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी 156 सीटें जीतने की राह पर हैं.

हाउस ऑफ कॉमन्स में लिबरल सबसे बड़ी पार्टी हो सकती है, लेकिन फिर भी बहुमत के लिए जरूरी 172 के आंकड़े से पीछे रह सकती है. यदि ऐसा होता है तो सबसे संभावित परिदृश्य यह है कि वे प्रधान मंत्री के रूप में मार्क कार्नी के साथ एक अल्पमत सरकार बनाएंगे, जहां वे अविश्वास मत से बचने और संसद में कानून पारित करने के लिए अन्य दलों के साथ गठबंधन करेंगे. दूसरी नंबर पर मौजूद कंजर्वेटिव पार्टी को छोड़ दें तो

  • ब्लॉक क्यूबेकॉइस - जिसके केवल क्यूबेक में उम्मीदवार हैं - वर्तमान में 25 सीटों पर आगे है.

  • एनडीपी फिलहाल 10 सीटों पर आगे चल रही है और हाउस ऑफ कॉमन्स में आधिकारिक पार्टी का दर्जा हासिल करने के लिए जरूरी 12 सीटों से पीछे रह सकती है.

  • ग्रीन्स दो सीटें जीतने की ओर अग्रसर हैं.

ये संख्याएं तेजी से बदल रही हैं. बने रहिए हमारे साथ.

Apr 29, 2025 08:47 (IST)

Canada Election 2025 Result LIVE Updates: जगमीत सिंह की पार्टी राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा खो सकती है

जगमीत सिंह नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) अगर कनाडा चुनाव 2025 में 12 सीटें हासिल करने में विफल रहती है तो वह राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा खो सकती है. सीटीवी के अनुमान के अनुसार, एनडीपी ने अभी तक अपनी सीटें नहीं खोली हैं, लेकिन 11 सीटों पर आगे चल रही है.

Apr 29, 2025 08:08 (IST)

Canada Election 2025 Result LIVE Updates: लिबरल पार्टी चुनाव जीतेगी लेकिन बहुमत पर फंस सकता है पेंच

कनाडा के सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी सोमवार के चुनाव में सत्ता बरकरार रखते दिख रही है लेकिन सीटीवी न्यूज और सीबीसी ने भविष्यवाणी की कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि वे बहुमत वाली सरकार बनाएंगे या नहीं. प्रधान मंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ और कब्जे की धमकी से निपटने में मदद करने के लिए एक मजबूत जनादेश मांगा था, लेकिन सीटीवी और सीबीसी ने कहा कि लिबरल पार्टी ने अभी तक बहुमत के लिए आवश्यक 172 चुनावी सीटों को अपने पाले में नहीं किया है. फाइनल रिजल्ट अभी नहीं आया है और पार्टी बहुमत के लिए ब्रिटिश कोलंबिया के सबसे पश्चिमी प्रांत पर निर्भर हो सकती है, जहां सबसे अंत में वोटिंग खत्म हुई थी. लिबरल पार्टी 133 चुनावी जिलों (सीट) पर आगे चल रही है. इसके बाद 93 सीट के साथ कंजर्वेटिव पार्टी है.

कनाडा के सदन में 343 सीटें हैं. यदि मार्क कार्नी केवल अल्पमत हासिल करते हैं, तो उन्हें सत्ता में बने रहने के लिए अन्य दलों के साथ बातचीत करनी होगी. कनाडा में अल्पमत सरकारें शायद ही कभी 2-1/2 वर्ष से अधिक समय तक चलती हैं.

Advertisement
Apr 29, 2025 07:43 (IST)

Canada Election 2025 Result LIVE Updates: लिबरल पार्टी ने 23 सीटें जीतीं, 85 दूसरी सीटों पर आगे

सीबीसी के लेटेस्ट अनुमानों के अनुसार, मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी ने 23 सीटें जीत ली हैं और 85 अन्य पर आगे चल रही है. इस बीच, पियरे पोइलिवरे की कंजर्वेटिव पार्टी ने 11 सीटें जीत ली हैं और 81 अन्य सीटों पर आगे चल रही हैं. यवेस-फ्रांकोइस ब्लैंचेट के नेतृत्व वाली ब्लॉक क्यूबेकॉइस भी 16 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि जगमीत सिंह की एनडीपी तीन सीटों पर आगे है.

Apr 29, 2025 07:30 (IST)

Canada Election 2025 Result LIVE Updates: कनाडा चुनाव के फाइनल नतीजे कबतक आ सकते हैं?

चुनाव के दिन, पूरे कनाडा में स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजे मतदान शुरू होगा और रात 9:30 बजे बंद हो जाएगा. जिस जिन राज्यों में वोटिंग खत्म होते जाएगी, वहां काउंटिंग शुरू हो जाएगा.

Advertisement
Apr 29, 2025 07:28 (IST)

Canada Election 2025 Result LIVE Updates: कनाडा चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप कैसे बन गए सबसे बड़ा मुद्दा?

कनाडा के बेहद कड़े मुकाबले वाले आम चुनाव में वोट डालने के लिए ऐलिस चरासे सोमवार सुबह जल्दी बूथ पर पहुंचीं, इस उम्मीद में कि वह वोट डालकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को "मैसेज भेजेंगी" जिन्होंने उनके देश की संप्रभुता और अर्थव्यवस्था को खतरे में डाल दिया है. आखिर डोनाल्ड ट्रंप कनाडा चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा कैसे बन गए हैं. पूरी एनालिसिस और कनाडा से आई ग्राउंड रिपोर्ट को पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.


कनाडा चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप कैसे बन गए सबसे बड़ा मुद्दा? टैरिफ और ‘देश हड़पने की चाह’ वाला फैक्टर

Apr 29, 2025 07:03 (IST)

Canada Election 2025 Result LIVE Updates:शुरुआती रुझानों में लिबरल पार्टी आगे

कनाडा के बाकी हिस्सों में मतदान जल्द ही समाप्त होने वाला है. सीबीसी ने 25 सीटों के लिए नतीजों का अनुमान लगाया है. जिनमें से लिबरल पार्टी 19 सीटें जीतती दिख रही है, जबकि कंजर्वेटिवों को छह सीटें मिलते का प्रोजेक्शन है.

Advertisement
Apr 29, 2025 06:56 (IST)

Canada Election 2025 Result LIVE Updates:फिर से पीएम बनेंगे मार्क कार्नी? ओपिनियन पोल में आगे

आखिरी सर्वेज से पता चलता है कि टक्कर कड़ी है, लेकिन मौजूदा पीएम मार्क कार्नी अगले पीएम के तौर पर भी पसंदीदा दावेदार बनकर उभरे हैं. 60 वर्षीय मार्क कार्नी कोई राजनेता नहीं हैं, उन्होंने कभी भी निर्वाचित पद नहीं संभाला. दरअसल वो एक इकनॉमिस्ट हैं, कनाडा और ब्रिटेन दोनों में केंद्रीय बैंक के गवर्नर के रूप में सेवा देने से पहले उनका निवेश बैंकर के रूप में एक आकर्षक करियर था. उन्होंने पिछले महीने ही प्रधानमंत्री के रूप में जस्टिन ट्रूडो की जगह ली थी.

Apr 29, 2025 06:52 (IST)

Canada Election 2025 Result LIVE Updates: पहली सीट लिबरल पार्टी के पक्ष में जाती दिख रही

कनाडा के पब्लिक ब्रॉडकास्टर सीबीसी ने अपने प्रोजेक्शन में पहली सीट लिबरल पार्टी के पक्ष में दिया है. फिलिप अर्ल के लैब्राडोर में जीतने का अनुमान है. अभी भी 342 सीटें बची हुई हैं.

Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Pahalgam Attack | India vs Pakistan | Canada Election Results 2025 | Jammu Kashmir
Topics mentioned in this article