खालिस्तानियों पर नरम नहीं, आतंकवाद पर हमेशा लिया एक्शन : कनाडा PM जस्टिन ट्रूडो

कनाडा में खालिस्तानी आतंकियों ने दो भारतीय राजनयिकों का पोस्टर चस्पा किया था. इसके बाद ही भारत अलर्ट हो गया था. रविवार देर रात खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय काउंसलेट पर हमला भी किया था. इसी पोस्टर को ट्रूडो ने अभिव्यक्ति की आजादी बताया था. अब ट्रूडो ने अपने बयान पर सफाई दी है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि उनकी सरकार आतंकवादियों के लिए नरम नहीं है.
ओटावा:

कनाडा पर अक्सर खालिस्तान समर्थकों और आतंकवादियों के प्रति नरम रुख बरतने के आरोप लगते रहे हैं. भारत ने गुरुवार को इस मामले पर कनाडा को चेतावनी भी दी. इसके बाद कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इन आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि उनके देश ने हमेशा आतंकवाद के खिलाफ गंभीर कार्रवाई की है. कनाडा ऐसा करना जारी रखेगा. उन्होंने कहा कि यह मानना गलत है कि उनकी सरकार देश में खालिस्तान समर्थकों और आतंकवादियों के प्रति नरम है.

ट्रूडो ने खालिस्तानी प्रदर्शन को अभिव्यक्ति की आजादी बताया था. भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका जवाब दिया. बागची ने कहा कि ये अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है. ये हिंसा को बढ़ावा देने वाला, अलगाववाद को बढ़ावा देने वाला है. साथ ही आतंकवाद को जायज ठहराने जैसा है. हमने कनाडा सरकार से कहा कि वो हमारे राजनयिकों को वहां काम करने की आजादी मुहैया कराएं.

भारत के कड़े रुख के बाद ट्रूडो ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “वे गलत हैं. कनाडा ने हमेशा हिंसा और हिंसा की धमकियों को बेहद गंभीरता से लिया है. हमने आतंकवाद के खिलाफ हमेशा गंभीर कार्रवाई की है और हम हमेशा करेंगे.” उनसे पिछले महीने ग्रेटर टोरंटो क्षेत्र में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाने से जुड़ी एक झांकी के बारे में सवाल पूछा गया था. 

Advertisement

खालिस्तान समर्थकों ने ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार' की 39वीं बरसी के अवसर पर एक झांकी निकाली थी, जिसमें दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री को दिखाया गया था जिनके कपड़ों पर खून था. इसके साथ ही एक पोस्टर भी लगाया गया था जिस पर लिखा था, “श्री दरबार साहिब पर हमले का बदला”.

Advertisement

हाल ही में, कुछ वरिष्ठ भारतीय राजनयिकों को हत्यारे के रूप में दर्शाने वाले खालिस्तान समर्थक पोस्टर सामने आने के बाद पूरे भारत में आक्रोश है. ट्रूडो ने कहा, “हमारा देश बेहद विविधतापूर्ण है और हमारे यहां अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, लेकिन हम हमेशा यह सुनिश्चित करेंगे कि हम हिंसा और उग्रवाद के सभी रूपों का मुकाबला कर सकें.”

Advertisement

समझा जाता है कि भारत ने कनाडा के अधिकारियों से आठ जुलाई को कनाडा में भारतीय मिशन के बाहर खालिस्तान समर्थक समूहों के प्रस्तावित विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर उचित कदम उठाने को भी कहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

BJP सांसद वरुण गांधी ने नाम लिए बिना केंद्रीय मंत्री पर 'खालिस्तानी' बयान को लेकर साधा निशाना

लुधियाना अदालत में हुए धमाके के आरोपी के तार खालिस्तानियों से जुड़े : पंजाब पुलिस

Featured Video Of The Day
CM Rekha का Holi पर दिल्लीवालों के लिए संदेश, Delhi BJP अध्यक्ष Virendra Sachdeva ने भी खेली होली
Topics mentioned in this article