कनाडा ने विवाद बढ़ने पर भारत में अपने नागरिकों से सावधानी बरतने को कहा

खास बात ये है कि कनाडा ने अपनी एडवाइजरी में यह अपडेट उस वक्त किया है जब उसने कुछ घंटे पहले ही अपने 41 राजनयिकों को वापस बुला लिया और भारत में अपने अधिकांश दूतावास और वाणिज्य दूतावास बंद कर दिए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
कनाडा की सरकार ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी
नई दिल्ली:

कनाडा ने भारत में रह रहे अपने नागरिकों के लिए अपनी ट्रैवल एडवाइजरी को एक बार फिर अपडेट किया है. कनाडा ने अपने नागरिकों से कहा है कि भारत के साथ चल रहे विवाद के बीच उन्हें अधिक सावधानी बरतनी चाहिए. खास बात ये है कि कनाडा ने अपनी एडवाइजरी में यह अपडेट उस वक्त किया है जब उसने कुछ घंटे पहले ही अपने 41 राजनयिकों को वापस बुलाने का ऐलान किया था. और भारत में अपने अधिकांश दूतावास और वाणिज्य दूतावास बंद कर दिए हैं. 

"अपनी पहचान ना बताएं"

कनाडा ने अपने नागरिकों के लिए जो एडवाइजरी जारी की है उसमें कहा गया है कि पूरे देश में आतंकवादी हमलों के खतरे के कारण भारत में अत्यधिक सावधानी बरतें. इस जारी एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि कनाडा और भारत में हाल के घटनाक्रमों के तहत मीडिया और सोशल मीडिया पर कनाडा के प्रति विरोध प्रदर्शन और कुछ नकारात्मक पोस्ट देखी जा रही हैं. कनाडा विरोधी प्रदर्शनों सहित प्रदर्शन हो सकते हैं और कनाडाई लोगों को धमकी या उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश बी की जा सकती है. दिल्ली और NCR में, आपको अजनबियों के साथ आपको दूरी बनाकर रखनी चाहिए साथ ही कोशिश करें कि आप किसी भी अंजान लोगों से अपनी जानकारी साझा ना करें.  

कनाडा ने अपने राजनयिकों को भी बुलाया

बता दें कि कनाडा ने एडवाइजरी जारी करने से कुछ घंटे पहले ही खालिस्‍तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर चल रहे विवाद के बीच कनाडा ने भारत से 41 राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला लिया था. कनाडा का कहना था कि नई दिल्ली द्वारा राजनयिकों की छूट रद्द किए जाने का खतरा मंडरा रहा है. कनाडा का कहना है कि ऐसे में अधिकारियों को खतरा हो सकता है.

Advertisement
कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने राजनयिकों को वापस बुलाने के फैसले का ऐलान करते हुए कहा कि मौजूदा विवाद के बीच दर्जनों कनाडाई राजनयिकों और उनके परिवारों ने भारत छोड़ दिया है, क्योंकि भारत ने उनकी राजनयिक छूट को "अनैतिक रूप से रद्द" करने की योजना बनाई है. जोली ने कहा कि भारत में कनाडा के दूतावास और वाणिज्य दूतावासों को संभालने के लिए केवल 21 अधिकारी रह गए हैं.

कनाडा के इस फैसले तनाव और बढ़ गया है. कम राजनयिक कर्मचारियों के साथ, भारत में कनाडा के कार्यालयों से कम सेवा मिलेगी और वीजा और आप्रवासन की प्रक्रिया बेहद धीमी हो जाएगी. साथ ही कनाडाई सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि आव्रजन और वीज़ा देने में "भारी कटौती" देखने को मिल सकती है. 

Advertisement

राजनयिकों को वापस बुलाने के साथ ही कनाडा ने भारत की यात्रा करने वाले नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें उन्‍होंसे सावधानी बरतने का आग्रह किया गया है. साथ ही अपने नागरिकों से कहा है कि देशभर में आतंकवादी हमलों के खतरे के कारण भारत में उच्च स्तर की सावधानी बरतें.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel PM Benjamin Netanyahu: Tel Aviv की Court में पहुंचे नेतन्याहू, भ्रष्टाचार के मामले पर सुनवाई