अमेरिका (US) के कैलीफोर्निया (California) में भारतीय-मूल के परिवार (Indian-Origin Family) के अपहरण (Kidnap) और हत्या (Killing) के आरोप में गिरफ्तार हुए 48 साल के व्यक्ति ने 17 साल पहले भी एक ऐसा ही अपराध किया था. उस अपराध के पीड़ितों ने अब स्थानीय न्यूज़ नेटवर्क को इसकी जानकारी दी है. स्थानीय अधिकारियों ने जीसस मैनुअल साल्गैडो (Jesus Manuel Salgado) के रिकॉर्ड को शेयर किया है जिसमें 2005 में की गई लूट का मामला भी शामिल है. CBS47 न्यूज़ ने बताया कि इस मामले में उसने 8 साल जेल में काटे थे. इस लूट के पीड़ितों का भी मर्केड टाउन में भारतीय सिख परिवार की तरह ट्रकों का बिज़नेस था.
2005 में लूट का शिकार हुए पीड़ित ने पहचान ज़ाहिर ना करने की शर्त पर बताया, "मैं अपने घर का दरवाज़ा बंद कर रहा था जब उसने मेरे ऊपर एक बंदूक निकाली और मेरे सिर के पीछे तान दी."
आगे पीड़ित ने CBS47 न्यूज़ को बताया, उसने डक्ट टेप से मेरे, मेरी बीवी के, मेरी बेटी और मेरे दोस्त के हाथ बांध दिए. इसके बाद उसने मेरा सारा पैसा, अंगूठी और उस तरह की चीजें लूट लीं."
साल्गैडो (Salgado), शायद वह अपने एम्पलॉयर से परेशान था क्योंकि उसे दो साल की नौकरी से निकाल दिया गया था. इस व्यक्ति ने CBS47 न्यूज़ को बताया कि साल्गैडो ने उसकी बीवी की हाथ से अंगूठी भी उतरवा ली थी. साथ ही उसने उसकी बेटी को स्वीमिंग पूल में कूदने पर मजबूर किया. उसने मुझे भी स्वीमिंग पूल में धक्का देने की कोशिश की."
उसने मुझसे कहा था, "अगर तुमने पुलिस को बताया तो मैं तुम्हें मार दूंगा." और फिर वो बस बाहर चला गया.
परिवार ने इसके बाद भी पुलिस को फोन किया और पुलिस ने अगली सुबह उसकी गिरफ्तारी की.
उसे 11 साल की सजा हुई थी, इसमें से 8 साल उसने जेल में बिताये थे और तीन प्रोबेशन पर, इसके बाद उसे अच्छे व्यवहार के लिए रिलीज़ कर दिया गया.
अब स्थानीय मीडिया ने एक सिक्योरिटी कैमरा की वीडियो जारी की है, जिसमें आठ महीने की बच्ची समेत चार लोगों के भारतीय परिवार का अपहरण होते दिखाया गया है.बाद में परिवार को जंगल में मृत पाया गया.