"...तो जान से मार दूंगा", US में 'सिख परिवार के हत्यारे' ने 17 साल पहले किया था ऐसा ही जुर्म...पीड़ित ने बयां की दास्तां...

California kidnap-murder: भारतीय मूल के परिवार (Indian-Origin Family) की हत्या के मामले में संदिग्ध ने 17 साल पहले एक ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया था. उसने 8 साल जेल में भी काटे थे. इस लूट के पीड़ितों का भी मर्केड टाउन में भारतीय सिख परिवार (Sikh Family) की तरह ट्रकों का बिज़नेस था. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
2005 में की गई लूट के मामले में 8 साल जेल में बिता चुका है भारतीय मूल के परिवार की हत्या का संदिग्ध

अमेरिका (US) के कैलीफोर्निया (California) में भारतीय-मूल के परिवार (Indian-Origin Family) के अपहरण (Kidnap) और हत्या (Killing) के आरोप में गिरफ्तार हुए 48 साल के व्यक्ति ने 17 साल पहले भी एक ऐसा ही अपराध किया था. उस अपराध के पीड़ितों ने अब स्थानीय न्यूज़ नेटवर्क को इसकी जानकारी दी है. स्थानीय अधिकारियों ने जीसस मैनुअल साल्गैडो (Jesus Manuel Salgado) के रिकॉर्ड को शेयर किया है जिसमें 2005 में की गई लूट का मामला भी शामिल है. CBS47 न्यूज़ ने बताया कि इस मामले में उसने 8 साल जेल में काटे थे. इस लूट के पीड़ितों का भी मर्केड टाउन में भारतीय सिख परिवार की तरह ट्रकों का बिज़नेस था. 

2005 में लूट का शिकार हुए पीड़ित ने पहचान ज़ाहिर ना करने की शर्त पर बताया, "मैं अपने घर का दरवाज़ा बंद कर रहा था जब उसने मेरे ऊपर एक बंदूक निकाली और मेरे सिर के पीछे तान दी."

आगे पीड़ित ने CBS47 न्यूज़ को बताया, उसने डक्ट टेप से मेरे, मेरी बीवी के, मेरी बेटी और मेरे दोस्त के हाथ बांध दिए. इसके बाद उसने मेरा सारा पैसा, अंगूठी और उस तरह की चीजें लूट लीं."   

Advertisement

साल्गैडो (Salgado), शायद वह अपने एम्पलॉयर से परेशान था क्योंकि उसे दो साल की नौकरी से निकाल दिया गया था.  इस व्यक्ति ने  CBS47 न्यूज़ को बताया कि साल्गैडो  ने उसकी बीवी की हाथ से अंगूठी भी उतरवा ली थी. साथ ही उसने उसकी बेटी को स्वीमिंग पूल में कूदने पर मजबूर किया. उसने मुझे भी स्वीमिंग पूल में धक्का देने की कोशिश की."  

Advertisement

उसने मुझसे कहा था, "अगर तुमने पुलिस को बताया तो मैं तुम्हें मार दूंगा." और फिर वो बस बाहर चला गया.  

Advertisement

परिवार ने इसके बाद भी पुलिस को फोन किया और पुलिस ने अगली सुबह उसकी गिरफ्तारी की.  

उसे 11 साल की सजा हुई थी, इसमें से 8 साल उसने जेल में बिताये थे और तीन प्रोबेशन पर, इसके बाद उसे अच्छे व्यवहार के लिए रिलीज़ कर दिया गया.  

Advertisement

अब स्थानीय मीडिया ने एक सिक्योरिटी कैमरा की वीडियो जारी की है, जिसमें आठ महीने की बच्ची समेत चार लोगों के भारतीय परिवार का अपहरण होते दिखाया गया है.बाद में परिवार को जंगल में मृत पाया गया.   

Featured Video Of The Day
Spotlight: फिल्म 'Jaaiye Aap Kahan Jaayenge' को लेकर संजय ने कही दिल की बात | EXCLUSIVE