'सेक्स वर्कर हत्याकांड में' ब्रिटिश व्यक्ति को थाईलैंड मे सज़ा, "शरीर काट कर सूटकेस में भरे थे टुकड़े"

बैंकॉक (Bangkok) की सेक्स वर्कर (Sex Worker) लक्सामी (Laxami) के शरीर के टुकड़े 6 नवंबर 2014 को पत्थरों से भरे एक सूटकेस में मिले थे जिसे माए क्लोंग नदी (Mae Klong River) में फेंका गया था. ब्रिटिश व्यक्ति लुकर का डीएनए (DNA) लक्सामी के नाखूनों के नीचे मिला था.  

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ब्रिटिश व्यक्ति को लक्सामी की मां को करीब 10 मिलियन भाट सूद समेत जुर्माना देने का आदेश दिया गया

थाईलैंड (Thailand)  की एक अदालत ने मंगलवार को 2014 के एक मामले में एक ब्रिटिश व्यक्ति (British)  को दोषी ठहराया है. इस मामले में एक महिला का शरीर टुकड़ों में काटकर सूटकेस में भरा गया था और उसे नदी में फेंक दिया गया था.  शेन केनेथ लुकर (Shane Kenneth Looker) को 27 साल की सेक्स वर्कर लक्सामी मानोचाट (Laxami Manochat) की एक होटल के कमरे में हत्या कर उसके शरीर के टुकड़े करने के मामले में 8 साल की कैद की सजा सुनाई गई है. पुलिस का कहना है कि 51 साल के इस शख़्स ने लक्सामी के साथ 1 नवंबर 2014 को बैंकॉक (Bangkok) के गो-गो बार (Go-Go Bar) से निकलने से पहले फोटो लिए थे. लक्सामी को जिसे "पूक" के नाम भी से जाना जाता था.

इसके बाद दोनों को एक साथ एक होटल में घुसते देखा गया. इसके बाद इस होटल से केवल लुकर को निकलते देखा गया,  उसके साथ होटल का सामान उठाने वाला स्टाफ था जो एक बड़े सूटकेस के साथ था. यह सूटकेस इतना भारी था कि इसे दो लोगों ने मिल कर उठाया. होटल के सफाईकर्मचारी का कहना था कि कमरे की चादर पर खून के धब्बे लगे थे. 

पश्चिमी शहर कांचनाबुरी में अदालत के एक अधिकारी ने कहा कि, "अभियुक्त को आरोपों का दोषी पाया जाता है और उसे 16 साल की कैद की सजा सुनाई जानी चाहिए, लेकिन क्योंकि उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है तो इस कारण अदालत ने सजा को आधा कर आठ साल कर दिया है." 

Advertisement

अदालत के एक और अधिकारी ने कहा कि लुकर को लक्सामी की मां को 10 मिलियन भाट ($300,000 ) का जुर्माना सूद समेत देने का आदेश दिया गया और साथ ही दो मिलियन भाग सूद समेत मारी गई महिला की बेटी को देने को का आदेश दिया गया.  

Advertisement

लक्सामी के शरीर के टुकड़े 6 नवंबर 2014 को पत्थरों से भरे एक सूटकेस में मिले थे जिसे माए क्लोंग नदी (Mae Klong River) में फेंका गया था. लुकर का डीएनए (DNA) लक्सामी के नाखूनों के नीचे मिला था.  

Advertisement

कंचानाबुरी प्रांत की अदालत ने 28 जनवरी 2015 को, " हत्या करने और छिपाने, शरीर को ले जा कर नष्ट करने और हत्या के कारण के सबूत छिपाने के आरोप में अरेस्ट वॉरेंट जारी किया था."

Advertisement

लेकिन ब्रिटिश व्यक्ति जो अपने हॉलीडे होम में कई हफ्तों रहा था, वो तब तक ट्रेन से मलेशिया जा चुका था और फिर स्पेन पहुंच चुका था.  

जून 2017 में लुकर को स्पेन के अधिकारियों ने इंटरनेशनल अरेस्ट वॉरेंट पर पार्टी द्वीप इबिज़ा से गिरफ्तार किया था. 

उसने कई साथ प्रत्यर्पण के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी और दावा किया कि थाईलैंड में उसके साथ गैरमानवीय व्यहवार होगा. लेकिन यूरोप की मानवाधिकार कोर्ट ने थाई अधिकारियों की तरफ से मृत्युदंड ना दिए जाने का भरोसा देने के बाद उसके दावे को रद्द कर दिया था और उसे इस मुकदमे के लिए थाईलैंड भेज दिया गया था. 
 

Featured Video Of The Day
AAP Candidate List: AAP की पहली लिस्ट जारी, 11 में से 6 दल बदलुओं को दिए टिकट | Khabron Ki Khabar