सीमा मुद्दों को 'उचित स्थान' पर रखा जाना चाहिए : G20 में चीन ने भारत से कहा

चीन ने भारत से कहा कि दोनों पक्षों को दोनों देशों के नेताओं के बीच बनी महत्वपूर्ण सहमति को लागू करना, संवाद बनाए रखना, विवादों को सही ढंग से सुलझाना, और द्विपक्षीय संबंधों में सुधार को बढ़ावा देना व लगातार मजबूत बनाना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बीजिंग:

भारत ने सीमावर्ती इलाकों में शांति कायम नहीं होने तक चीन से संबंध सामान्य नहीं होने की बात कही है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत-चीन संबंधों की स्थिति फिलहाल 'असामान्य' है. इस पर चीन के विदेश मंत्री किन गांग ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने भारतीय विदेश मंत्री से कहा कि भारत और चीन को द्विपक्षीय संबंधों में सीमा मुद्दे को 'उचित स्थान' पर रखना चाहिए और अपनी सीमाओं पर स्थिति सामान्य बनाने के लिए यथाशीघ्र मिलकर काम करना चाहिए.

किन ने नई दिल्ली में आयोजित जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर गुरुवार को जयशंकर से हुई व्यक्तिगत मुलाकात के दौरान यह बात कही. उन्होंने पूर्वी लद्दाख में 34 महीने से अधिक समय से जारी सीमा विवाद के बीच यह बात कही है. किन को दिसंबर में वांग यी की जगह चीन का विदेश मंत्री बनाया गया था.

भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि उनकी वार्ता द्विपक्षीय संबंधों में व्याप्त चुनौतियों, विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता पर केंद्रित रही. उन्होंने कहा, "जी20 में क्या हो रहा है, इस पर भी हमने संक्षिप्त चर्चा की. लेकिन बैठक में वास्तव में हमारे द्विपक्षीय संबंधों और उनके समक्ष खड़ीं चुनौतियों, विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति व स्थिरता पर जोर रहा."

Advertisement

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' ने विदेश मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के हवाले से कहा, "किन ने जयशंकर से कहा कि दोनों पक्षों को दोनों देशों के नेताओं के बीच बनी महत्वपूर्ण सहमति को लागू करना, संवाद बनाए रखना, विवादों को सही ढंग से सुलझाना, और द्विपक्षीय संबंधों में सुधार को बढ़ावा देना व लगातार मजबूत बनाना चाहिए."
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान ने मारी पैरों पर कुल्हाड़ी, क्या होगा LOC पर? | Baat Pate Ki