अफगानिस्तान में मिनी बस धमाके का शिकार, सरकारी कर्मचारी थे सवार

काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने बताया, “बुधवार सुबह पुलिस जिले 5 में ग्रामीण पुनर्वास एवं विकास मंत्रालय के कर्मचारियों की एक मिनी बस को सड़क किनारे लगाये गये बम से निशाना बनाया"

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
किसी भी समूह या व्यक्ति ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
काबुल:

अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) के पुलिस जिला 5 में बुधवार को सरकारी कर्मचारियों की एक मिनी बस को निशाना बनाकर किये गये बम विस्फोट में आठ लोग घायल हो गये. काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने बताया, “बुधवार सुबह पुलिस जिले 5 में ग्रामीण पुनर्वास एवं विकास मंत्रालय के कर्मचारियों की एक मिनी बस को सड़क किनारे लगाये गये बम से निशाना बनाया और इस बम विस्फोट (Bomb Explosion) में आठ लोग घायल हुए है.” उन्होंने बताया कि सभी घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया.किसी भी समूह या व्यक्ति ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है.

 इससे पहले इस साल अगस्त के मध्य में, काबुल में बुधवार शाम की नमाज के दौरान एक मस्जिद में भीषण विस्फोट हुआ था, प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस ने बताया था कि कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की आशंका है. पुलिस ने कहा कि कई हताहत हुए हैं, लेकिन यह नहीं बताया कि कितने थे. तालिबान के एक खुफिया अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि 35 लोगों के घायल होने या मारे जाने की खबर थी.है. जबकि अल जज़ीरा ने एक अज्ञात अधिकारी के हवाले से 20 लोगों के मारे जाने की बात बताई थी.

वहीं अगस्त की शुरुआत में पूर्वी अफगानिस्तान (Afghanistan) के पक्तिका प्रांत में एक रहस्यमय धमाके में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के एक शीर्ष कमांडर उमर खालिद खुरासानी (Omar Khalid Khorasani) और तीन अन्य प्रमुख आतंकवादी मारे गए. पाकिस्तानी मीडिया में आई एक खबर में सोमवार को यह जानकारी दी गई. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' अखबार की खबर में कहा गया कि अफगान अधिकारियों व स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, खुरासानी समेत आतंकी संगठन के वरिष्ठ कमांडरों को लेकर जा रहे वाहन को रविवार को रहस्यमय विस्फोटक उपकरण से निशाना बनाया गया.

Advertisement

देखें यह वीडियो भी:-  अफगानिस्तान में क्रिप्टो एक्चेंज बंद 

Featured Video Of The Day
Yogi Adityanath News: Pilibhit Encounter से बौखलाए Khalistani, CM योगी को धमकी | UP News