सिर्फ वुमन पावर! सिंगर कैटी पैरी इन 5 महिलाओं संग नापेंगी अंतरिक्ष, जानिए Blue Origin मिशन खास क्यों

Blue Origin’s New Shepard rocket: अरबपति जेफ बेजोस की होने वाली दुल्हनिया लॉरेन सांचेज और पॉपस्टार कैटी पेरी सोमवार, 14 अप्रैल को एक ऐसे स्पेस मिशन के साथ अंतरिक्ष में जाने के लिए तैयार हैं, जिसमें केवल फीमेल क्रू है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ब्लू ओरिजिन के स्पेस मिशन पर 6 महिलाएं एक साथ जा रही हैं

अरबपति जेफ बेजोस की होने वाली दुल्हनिया लॉरेन सांचेज और पॉपस्टार कैटी पेरी सोमवार, 14 अप्रैल को एक ऐसे स्पेस मिशन के साथ अंतरिक्ष में जाने के लिए तैयार हैं, जिसमें केवल फीमेल क्रू है. पेरी और सांचेज जिस पूरी तरह से महिला दल का हिस्सा हैं, उसमें उनके अलावा पत्रकार और टीवी प्रजेंटर गेल किंग, ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट अमांडा गुयेन, फिल्म मेकर केरियन फ्लिन और नासा की पूर्व रॉकेट साइंटिस्ट आयशा बोवे भी शामिल हैं.

छह महिलाओं का यह क्रू सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे अमेरिका के टेक्सास में जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन के रॉकेट पर बैठकर 11 मिनट की उपकक्षीय उड़ान भरेंगे. ये अंतरिक्ष के किनारे तक जाएंगे और उसे छूने के बाद वापस उड़ान भरेंगे. यह मिशन ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड प्रोग्राम का हिस्सा है, जिसे NS-31 नाम दिया गया है. इसका उद्देश्य "एक ऐसा स्थायी प्रभाव पैदा करना है जो पीढ़ियों को प्रेरित करेगा." 

पिछले 60 से अधिक सालों में यह पहली ऐसी उड़ान होगी जिसमें कोई पुरुष शामिल न हो. इससे पहले 1963 में रूसी इंजीनियर वेलेंटीना टेरेश्कोवा ने अकेले अंतरिक्ष की यात्रा की थी.

मिशन को जानिए

कैटी पेरी और 5 अन्य क्रू मेंबर को ले जाने वाला ब्लू ओरिजिन का न्यू शेपर्ड रॉकेट पृथ्वी से 100 किमी (62 मील) की अधिकतम ऊंचाई तक पहुंचेगा. रॉकेट के नोज पर मौजूद कैप्सूल में यह टीम बैठी होगी. रॉकेट से अलग होने के बाद यह कैप्सूल तकनीकी रूप से के साथ कर्मन रेखा को पार करते हुए अंतरिक्ष में प्रवेश करेगा. इस इमेजिनरी कर्मन रेखा को ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंतरिक्ष की सीमा माना जाता है, यानी इसके बाद अंतरिक्ष शुरू हो जाता है.

Advertisement
अंतरिक्ष में रहते हुए यह टीम लगभग चार मिनट तक भारहीनता का अनुभव करेंगी यानी जीरो-ग्रेविटी में उन्हें अपनी बॉडी का कोई वजन फील नहीं होगा. टीम कैप्सूल की बड़ी खिड़कियों से अंतरिक्ष और पृथ्वी को देखने के लिए उसके अंदर ही इधर-उधर तैर सकती है. फिर उनका यह कैप्सूल तीन पैराशूट की मदद से वापस पृथ्वी पर उतरेगा.

बेजोस की होने वाली पत्नी और लेखिका सांचेज इस मिशन का नेतृत्व कर रही हैं. उन्होंने एले मैगजीन को बताया कि क्रू के अन्य मेंबर को इसलिए चुना गया क्योंकि उन्होंने "दूसरों को प्रेरित करने की अपनी क्षमता साबित की है".

Advertisement

वहीं पॉपस्टार कैटी पेरी ने मैगजीन को बताया कि वह लगभग 20 वर्षों से अंतरिक्ष में जाने का अवसर चाहती थी. उन्होंने कहा, "जब ब्लू ओरिजिन पहली बार अंतरिक्ष की कमर्शियल ट्रीप के बारे में बात कर रहा था, तो मैंने कहा, 'मुझे साइन अप करें! मैं कतार में पहली हूं.' और फिर उन्होंने मुझे फोन किया, और मैंने कहा, 'सच में? मुझे एक इंविटेशन मिला है." 

Advertisement

यह मौका नासा की रॉकेट वैज्ञानिक बोवे, ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट गुयेन और फिल्म मेकर फ्लिन के लिए भी एक सपने के सच होने जैसा है.

Advertisement

पैसा लेकर अंतरिक्ष घुमा रहा “ब्लू ओरिजिन”

अब तक, अमेजॉन के को-फाउंडर बेजोस के खुद से चलने वाले रॉकेट 52 लोगों को अंतरिक्ष में ले गए हैं. खुद बेजोस 2021 में न्यू शेपर्ड रॉकेट की पहली फ्लाइट में शामिल हुए थे. स्टार ट्रेक के एक्टर विलियम शैटनर (​​​​कैप्टन जेम्स टी किर्क) 2022 में मिशन में शामिल हुए थे. वे 90 साल की उम्र में अंतरिक्ष में जाने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति बन गए थे. शैटनर ने बाद में मीडिया को बताया कि इस अनुभव से उनकी आंखों में आंसू आ गए.

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के उन पतियों की कहानी जिन्हें लगता है कि शादी एक आतंकवादी घटना है?
Topics mentioned in this article