काबुल में मस्ज‍िद के पास हुए धमाके में कई नागरिकों की मौत : रिपोर्ट

तालिबान प्रशासन के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने टि्वटर पर बताया कि विस्फोट काबुल की ईदगाह के प्रवेश पर हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
काबुल:

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थित एक मस्जिद के बाहर रविवार को विस्फोट होने की खबर है. तालिबान प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस विस्फोट में कई नागरिकों की जान चली गई है. तालिबान प्रशासन के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने ट्वीट पर बताया कि विस्फोट काबुल की ईदगाह के प्रवेश पर हुआ है. 

जहां विस्फोट हुआ है, वहीं पर तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद की मां की स्मृति में प्रार्थना का आयोजन किया जा रहा था. उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया पर लिखते हुए सभी लोगों और दोस्तों को प्रार्थना स्थल पर आने का न्योता दिया था. 

पास में रहने वाले एक दुकानदार ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया, 'मुझे पहले ईदगाह मस्जिद के पास विस्फोट की आवाज सुनाई दी, उसके बाद गोलियां चलने लगीं.'

साथ ही बताया, 'विस्फोट से ठीक पहले तालिबान ने ईदगाह मस्जिद में जबीहुल्ला मुजाहिद की मां के लिए प्रार्थना समारोह आयोजित करने के लिए सड़क को बंद कर दिया था.'

राजधानी में दो स्थानों पर एएफपी के पत्रकारों ने भी विस्फोट और गोलीबारी की आवाज सुनी. घायलों को ले जा रही एम्बुलेंस को काबुल के आपातकालीन अस्पताल की ओर दौड़ते देखा गया.

Featured Video Of The Day
Donald Trump: America Army में 15 हज़ार Transgender को बाहर करेंगे ट्रम्प | NDTV India
Topics mentioned in this article