Pakistan में Whatsapp पर ईशनिंदा के आरोप में लड़की को सुनाई गई मौत की सज़ा

फांसी की यह सज़ा रावलपिंडी (Rawalpindi) की एक अदालत ने सुनाई है. अदालत ने आदेश दिया कि अनीक़ा को "मरने तक गले में फंदा डाल कर लटकाया जाए." अनीक़ा को 20 साल की जेल की सज़ा भी सुनाई गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पाकिस्तान की जेलों में 80% क़ैदियों पर ईशनिंदा के मामले हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान (Pakistan) में एक लड़की को ईशनिंदा (Blasphemy) के मामले में फांसी की सजा (Death Sentence) सुनाई गई है. अदालत का कहना है कि महिला ने व्हॉट्सएप (What's app) पर पैगम्बर मोहम्मद (Prophet Muhammad)  के चित्र (Caricature) वाले संदेश भेजे थे. फांसी की यह सज़ा रावलपिंडी (Rawalpindi) की एक अदालत ने सुनाई है. अदालत ने आदेश दिया कि अनीक़ा को "मरने तक गले में फंदा डाल कर लटकाया जाए." अनीक़ा को 20 साल की जेल की सज़ा भी सुनाई गई है. 

अदालत द्वारा जारी ब्यौरे में बताया गया कि 26 साल की अनीक़ा अतीक़ को मई 2020 में गिरफ्तार किया गया था और उस पर अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर "ईशनिंदा करने वाली सामग्री" पोस्ट करने का आरोप लगाया गया था. 

इसमें आगे बताया गया है कि जब एक दोस्त ने उसे अपना व्हाट्सएप स्टेटस बदलने को कहा तो उसने इसे बदलने की बजाय उसे वही सामग्री फॉरवर्ड कर दी.  इस्लाम में पैगम्बर मोहम्मद के चित्र बनाने या रखने की मनाही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में हिंदू समुदाय के प्रधानाचार्य के खिलाफ ईशनिंदा का मामला दर्ज, सिंध में भड़के दंगे

अंतरर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमरीकी आयोग की रिपोर्ट कहती है कि पाकिस्तान की जेल में मौजूद 80% प्रतिशत क़ैदियों पर ईशनिंदा के आरोप है. इनमें से आधे कै़दियों को या तो आजीवन कारावास मिला है या मौत की सज़ा.  

Advertisement

इनमें से कई मामले मुस्लिमों के साथ ही के मुस्लिमों पर लगाए गए आरोप के हैं. मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि धार्मिक अल्पसंख्यकों, ख़ासतौर से ईसाईयों को अक्सर आपसी कलह में मामला सुलझाने के लिए ईशनिंदा का आरोप लगा कर इस्तेमाल किया जाता है.  

Advertisement

दिसंबर 2021 में पाकिस्तान में काम कर रहे एक श्रीलंकाई फैक्ट्री मैनेजर की ईशनिंदा के आरोप में भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी और उसे बाद में जला दिया गया था.  

Advertisement

मुस्लिम बहुल पाकिस्तान में ईशनिंदा एक बहुत संवेदनशील मामला होता है और इसे रोकने वाले कानून में मौत की सजा का भी प्रावधान है. हालांकि ईशनिंदा के मामले में अभी तक किसी को मौत की सज़ा दी नहीं गई है.  

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
IPL 2025: 14 साल के Vaibhav Suryavanshi ने तोड़ डाले बड़े दिग्गजों के रिकॉर्ड, लगाया धुआंधार शतक
Topics mentioned in this article