लापता पनडुब्बी में सवार हैं पाकिस्तानी मूल के अरबपति, टाइटैनिक का मलबा देखने जाने के दौरान टूटा था सम्पर्क

ब्रिटिश-पाकिस्तानी अरबपति शहजादा दाऊद की पत्नी और बेटी पनडुब्बी के समुद्र में उतरने के वक्त एक जहाज पर सवार थीं और उनकी सुरक्षित वापसी का इंतजार कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

अटलांटिक महासागर में लापता पनडुब्बी पर सवार ब्रिटिश-पाकिस्तानी अरबपति शहजादा दाऊद के मित्रों, शुभचिंतकों और सहकर्मियों ने उनकी और उनके बेटे की सुरक्षित वापसी की उम्मीद जतायी है. यह पर्यटक पनडुब्बी ऐतिहासिक जहाज टाइटैनिक का मलबा देखने के अभियान पर गई थी और लापता हो गई. एंग्रो कोर्प के उपाध्यक्ष दाऊद (48) और उनका 19 वर्षीय बेटा सुलेमान उन पांच लोगों में शामिल हैं जो टाइटैनिक के मलबे के निकट लापता हो गए.

यह पनडुब्बी इन लोगों को टाइटैनिक जहाज का मलबा दिखाने के लिए अटलांटिक महासागर में रविवार सुबह आठ घंटे की यात्रा पर रवाना हुई थी. 'डॉन' अखबार की खबर के मुताबिक, खोज दल पनडुब्बी की तलाश में जुटे हैं, जिसमें मंगलवार रात तक अनुमानित रूप से 40 घंटे तक की ऑक्सीजन ही बची है.

मीडिया को दिए एक बयान में दाऊद के परिवार ने उन्हें फोटोग्राफी का शौकीन बताया. उनका 19 साल का बेटा विश्वविद्यालय का छात्र है और वह विज्ञान आधारित साहित्य में बहुत रुचि रखता है.

टाइटैनिक का मलबा देखने गई पनडुब्बी की तलाश जारी, पानी के भीतर से आ रही आवाज, 10 प्‍वांइट

सोशल मीडिया पर दाऊद के दोस्तों, शुभचिंतकों और सहकर्मियों के संदेशों की भरमार है और उनकी सलामती की दुआएं की जा रही हैं. दोनों ब्रिटिश-पाकिस्तानी सरे में रहते हैं और इस यात्रा के लिए कनाडा गए थे.

खबर के अनुसार, दाऊद की पत्नी और बेटी पनडुब्बी के समुद्र में उतरने के वक्त एक जहाज पर सवार थीं और उनकी सुरक्षित वापसी का इंतजार कर रही हैं. टाइटैनिक का मलबा केप कोड से करीब 1,450 किलोमीटर पूर्व और सेंट जॉन्स, न्यूफाउंडलैंड से 644 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है.

एंग्रो कोर्प ने एक बयान जारी कर कहा, "एंग्रो में हम उनकी शीघ्र और सुरक्षित वापसी की दुआएं कर रहे हैं." इस पनडुब्बी पर सवार अन्य लोगों में ब्रिटिश अरबपति हामिश हार्डिंग, फ्रांसीसी पर्यटक पॉल-हेनरी नार्गियोलेट और ओशियनगेट के सीईओ स्टॉकटन रश शामिल हैं.

Advertisement

टाइटैनिक का मलबा देखने गई पनडुब्बी लापता.. पांच लोग हैं सवार, 96 घंटे का ही बचा है ऑक्सीजन

Featured Video Of The Day
UP के Pilibhit में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, Gurdaspur थाने पर हाल में फेंका था बम | BREAKING
Topics mentioned in this article