पेगासस मामले में व्‍हाट्सएप की बड़ी जीत, हैकिंग के लिए NSO समूह जिम्‍मेदार

आपको बता दें कि Meta के मैसेजिंग ऐप ने 2019 में अमेरिका में इसे लेकर मुकदमा दायर किया किया, इसी मुकदमे का अब फैसला आया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पेगासस मामले में व्हाट्सएप को मिली बड़ी जीत

पेगासस मामले में व्‍हाट्सएप की बड़ी जीत हुई है. NSO ग्रुप टेक्नोलॉजीज को हैकिंग के मामले में दोषी पाया गया है . ये स्‍पाइवेयर पीड़ितों के लिए भी बड़ी जीत है. यह फैसला शुक्रवार (20 दिसंबर) को आया और Meta के मैसेजिंग ऐप द्वारा 2019 में अमेरिका में दायर हाई-प्रोफाइल मुकदमे में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.अटैक किया गया था उनमें पत्रकार, मानवाधिका कार्यकर्ता और कई सरकारी अधिकारी भी शामिल थे. आपको बता दें कि पेगासस शुरू से ही किसी फोन या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर गुप्त तरीके से नजर रखने और जानकारियां जुटाने के लिए जाना जाता है. और इस स्पाइसवेयर का उस दौरान व्हाट्सएप के जरिए लोगों से जुड़ी जानकारी चुराने के लिए इस्तेमाल किया गया था. 

कोर्ट ने माना दोषी

इस मामले की सुनवाई के दौरान यूएस डिस्ट्रिक्ट जज फिलिस हैमिल्टन ने व्हाट्सएप के पक्ष में फैसला सुनाते हुए NSO ग्रुप को राज्य और संघीय हैकिंग कानूनों के उल्लंघन के लिए दोषी पाया है. साथ ही अदालत ने ये भी माना है कि NSO ग्रुप ने व्हाट्सएप की सेवा शर्तों और अमेरिकी कंप्यूटर फ्रॉड और एब्यूज एक्ट का भी उल्लंघन किया है. कोर्ट के इस फैसले से इस सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी और उसके मालिक को बड़ा झटका लगा है.

कोर्ट ने क्या कुछ कहा

आपको बता दें कि इस मामले में अपना फैसला सुनाते हुए जज हैमिल्टन ने कहा कि NSO ग्रुप ने कानूनी प्रक्रिया में बाधा डाली है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि उसने व्हाट्सएप को स्पाइसवेयर का सोर्स कोड नहीं दिया है. जबकि कोर्ट ने उसे 2024 के शुरुआत तक ये कोड देने के लिए कहा था. हमें पता चला है कि कोर्ट के आदेश के बाद भी कंपनी ने कोड यहां नहीं दिया और इसकी बजाय कंपनी ने कोड को केवल इजरायल में उपलब्ध कराया और इसकी समीक्षा सिर्फ इजरायली नागिरकों तक सीमित रखी. हमारे मुताबिक ये पूरी तरह से अव्यवहारिक है. 

Advertisement

 इस फैसले के क्या है मायने

अमेरिकी कोर्ट के इस फैसले से ये तो साफ हो गया है कि पेगासस आज के दौर में किसी के भी मोबाइल में घुसकर वहां मौजूद जरूरी जानकारी निकाल सकता है. साथ ही जिस तरह से इस स्पाइसवेयर को बनाने वाली कंपनी ने अमेरिका की कोर्ट की बात ना मानते हुए संबंधित कोड मेटा को उपलब्ध नहीं कराया, उससे ये भी साफ हो जाता है कि पेगासस किसी देश के कानून और वहां के कोर्ट के आदेश को अपने ऊपर लागू नहीं करता है. अमेरिकी कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद अब  दुनिया के कई देश भी पेगासस पर अपनी नजर रखेंगे और जरा भी संदेह होने पर वह उसकी जांच कराने के लिए, अमेरिकी कोर्ट के आदेश को आधार बना सकते हैं. 

Advertisement

क्या होता है पेगासस?

पेगासस स्पाइसवेयर एक जासूसी सॉफ्टवेयर होता है. जिसकी मदद से किसी भी डिवाइस का अनऑथराइज्ड एक्सेस हासिल किया जा सकता है. इस स्पाइसवेयर यानी जासूसी सॉफ्टवेयर के जरिए फोन के कैमरे, माइक, मैसेज और कॉल्स का एक्सेस  हैकर्स को मिल जाता है और इसकी मदद से आपके फोन के अंदर से कई अहम जानकारियों को चुरा सकते हैं. इस स्पाइसवेयर को इजरायल के NSO ने बनाया था. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Joe Biden ने जाते-जाते Donald Trump Inauguration से पहले ये क्या खेला किया? Fauci और Milley को माफी!
Topics mentioned in this article