चीन में विरोध के लिए क्यों बज रहा बप्पी लाहिड़ी का ‘जिमी जिमी जिमी’ गाना? जानें पूरा मामला

अगर हम ‘जि मी, जि मी’ का अनुवाद करें तो इसका अर्थ होता है ‘मुझे चावल दो, मुझे चावल दो’. इस वीडियो में लोग खाली बर्तन दिखाकर यह बताना चाह रहे हैं कि लॉकडाउन के दौरान खाद्यान्न की कमी की कितनी बुरी स्थिति है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
चीन ने जीरो कोविड पॉलिसी अपना रखी है.

बीजिंग.  चीन की कठोर कोविड नीति और उसके कारण लागू पाबंदियों से परेशान देश की जनता लॉकडाउन के खिलाफ प्रदर्शनों में 1982 की फिल्म ‘डिस्को डांसर' के संगीतकार बप्पी लाहिड़ी के लोकप्रिय गाने ‘जिम्मी जिम्मी आजा आजा' का जमकर उपयोग कर रहे हैं.

चीन के सोशल मीडिया साइट ‘दोयूयिन' (टिकटॉक का चीनी नाम) पर लाहिड़ी की संगीत से सजे पार्वर्ती खान के गाये हुए इस गीत को मंडारीन भाषा में गाया जा रहा है ‘जि मी, जि मी'. अगर हम ‘जि मी, जि मी' का अनुवाद करें तो इसका अर्थ होता है ‘मुझे चावल दो, मुझे चावल दो'. इस वीडियो में लोग खाली बर्तन दिखाकर यह बताना चाह रहे हैं कि लॉकडाउन के दौरान खाद्यान्न की कमी की कितनी बुरी स्थिति है.

मजे की बात यह है कि वीडियो अभी तक सोशल मीडिया पर मौजूद है, जबकि सामान्य तौर पर देश की सरकार की आलोचना करने वाले वीडियो को तत्काल हटा दिया जाता है.

गौरतलब है कि चीन में भारतीय सिनेमा हमेशा से लोकप्रिय रहा है और 1950-60 के दशक में राजकपूर की फिल्मों से लेकर ‘3 इडियट', ‘सीक्रेट सुपरस्टार', ‘हिन्दी मीडियम', ‘दंगल' और ‘अंधाधुंध' को भी यहां के दर्शकों ने पसंद किया है.

पर्यवेक्षकों का कहना है कि चीन के लोगों ने ‘जि मी, जि मी'का उपयोग करके प्रदर्शन करने का कमाल का तरीका सोचा है. वे इसके माध्यम से जीरो-कोविड नीति के कारण जनता को हो रही दिक्कतों के बारे में बता रहे हैं.

चीन में जीरो-कोविड नीति के तहत शंघाई सहित दर्जनों शहरों में पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया था, जिसके कारण लोग कई सप्ताह तक अपने घरों में बंद रहने को मजबूर हो गए थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

Covid19 नियमों में ढ़ील दे सकता है चीन, Quarantine की समय सीमा घटाने की हो रही चर्चा : रिपोर्ट

यूरोप में 55 फीसद बढ़े कोरोना के मामले, जानिए भारत के लिए क्‍या है चिंता

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pawan Singh पर अब पत्नी Jyoti Singh का गंभीर आरोप | Khesarilal Yadav | Syed Suhail | #bihar
Topics mentioned in this article