ढाका:
बांग्लादेश (Bangladesh) में सोमवार को एक यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच टक्कर होने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि हादसा स्थानीय समयानुसार शाम करीब सवा चार बजे उस समय हुआ जब किशोरगंज से ढाका आ रही पैसेंजर ट्रेन को एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी. ढाका रेलवे पुलिस अधीक्षक अनवर हुसैन ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि मालगाड़ी ने एगारो सिंधुर ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी.
भैरब के एक सरकारी अधिकारी सादिकुर रहमान ने एएफपी को बताया कि हमने 15 शव बरामद किए हैं, कई घायल हैं. बताते चलें कि भैरब राजधानी ढाका से लगभग 60 किलोमीटर (38 मील) उत्तर पूर्व में स्थित है.
ये भी पढ़ें-
Featured Video Of The Day
Patna Murder Case: Chandan हत्याकांड की पूरी कहानी, 38 Second बाद क्यों निकला आख़िरी शूटर?