बांग्लादेश में हिन्दू मंदिरों पर हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा : पीएम शेख हसीना

बांग्लादेश में दुर्गा पूजा समारोह के दौरान कुछ अज्ञात उपद्रवियों ने हिंदुओं के मंदिरों को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके चलते सरकार को 22 जिलों में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती करनी पड़ी है.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
बांग्लादेश में हिन्दू मंदिरों पर हमला, शेख हसीना ने कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
ढाका:

बांग्लादेश (Bangladesh) में दुर्गा पूजा समारोह के दौरान हिन्दू मंदिरों में तोड़फोड़ को लेकर हुई आलोचना के बीच बांग्लादेश सरकार ने हमला करने वालों के खिलाफ जल्द कार्रवाई का वादा किया है. दुर्गा पूजा समारोह के दौरान कुछ हिन्दू मंदिरों में तोड़फोड़ के बाद हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना (Sheikh Hasina) को 22 जिलों में अर्धसैनिक बलों को तैनात करना पड़ा. पीटीआई के मुताबिक- ढाकेश्वरी नेशनल टेंपल के एक कार्यक्रम में शामिल हुईं शेख हसीना ने कहा कि कोमिल्ला जिले में हुई घटना की जांच की जा रही  है.हिंदू मंदिरों में जिसने भी हमला किया उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता इन उपद्रवियों का क्या धर्म था. उन्हें दंडित किया जाएगा. हमें इस हमले को लेकर बड़ी जानकारियां मिली है. ये टेक्नोलॉजी का युग है. इस घटना में शामिल लोगों को टेक्नोलॉजी के जरिए निश्चित रूप से ट्रैक किया जाएगा. बता दें कि भारत ने दुर्गा पूजा समारोह के दौरान हुई हिंसा के पीछे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. सोशल मीडिया पर वीडियो में बड़ी भीड़ को दुर्गा पूजा प्रतिष्ठानों को तोड़ते हुए, पत्थर फेंकते हुए और हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ करते हुए दिखाया गया है. इन वीडियोज और तस्वीरों में कुछ में भीड़ द्वारा तोड़ी गई देवी दुर्गा की मूर्तियों को दिखाया गया है.

भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह बांग्लादेश में दुर्गापूजा समारोहों के दौरान घटी कुछ अप्रिय घटनाओं के मद्देनजर पड़ोसी देश की सरकार के साथ सम्पर्क में है तथा वहां की सरकार ने इन घटनाओं को लेकर त्वरित कार्रवाई की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. बागची ने सप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘ बांग्लादेश में दुर्गापूजा समाराहों के दौरान चंद धार्मिक स्थलों पर कुछ घटनाए घटी है, कुछ हमले हुए.... यह हमारी नजर में है, हमें इसकी जानकारी है. इस बारे में हम बांग्लादेश सरकार के साथ सम्पर्क में हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘ हमने देखा है कि बांग्लादेश की सरकार ने तुरंत कार्रवाई की है, उनकी पुलिस को लगाया है, सुरक्षा कदम उठाये हैं. बांग्लादेश में दुर्गापूजा त्योहार मनाया जा रहा है. इसे वहां की सरकार और लोगों के सहयोग से मनाया जा रहा है. ''विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय उच्चायोग और वाणिज्य दूतावास ढाका एवं अन्य स्थानों पर प्रशासन के सम्पर्क में है.

गौरतलब है कि बांग्लादेश में दुर्गा पूजा समारोह के दौरान कुछ अज्ञात उपद्रवियों ने हिंदुओं के मंदिरों को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके चलते सरकार को 22 जिलों में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती करनी पड़ी है. मीडिया की खबरों में बृहस्पितवार को बताया गया कि दंगों में चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. खबरों में बताया गया है कि चांदपुर के हाजीगंज, चटगांव के बांसखली और कॉक्स बाजार के पेकुआ में हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचाये जाने की घटनाएं भी हुई हैं.‘ढाका ट्रिब्यून' समाचार-पत्र ने खबर दी कि एक स्थान पर स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई और दंगे कई दुर्गा पूजा आयोजन स्थलों तक फैल गए.
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Pakistan LOC Firing | Pahalgam Attack | Indus Water Treaty | Pakistan | PM Modi
Topics mentioned in this article