23 minutes ago

Khaleda Zia state funeral Live Updates: 80 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वालीं बांग्लादेश की पहली प्रधानमंत्री खालिदा जिया का अंतिम संस्कार बुधवार, 31 दिसंबर को किया जाएगा. नमाज-ए-जनाजा दोपहर 2:00 बजे ढाका के माणिक मिया एवेन्यू में होने वाला है, जहां पूरे बांग्लादेश से शोक मनाने वालों की भारी भीड़ आने की उम्मीद है. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी ढाका पहुंंचेंगे और खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की लंबे समय तक प्रमुख रहीं जिया ने देश में उथल-पुथल भरे सैन्य शासन के बाद लोकतंत्र की पुनर्स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और दशकों तक देश की राजनीति पर अपना दबदबा बनाए रखा था. जिया का 30 दिसंबर की तड़के सुबह ढाका में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया.

यह बांग्लादेश की राजनीति में एक बड़ा अहम मोड़ माना जा रहा है. शेख हसीना के तख्तापलट के बाद फरवरी 2026 में पहली बार आम चुनाव होने जा रहे हैं. कई दशकों में ऐसा पहली बार होगा जब बांग्लादेश के राजनीतिक अखाड़े में दो बेगमों की लड़ाई नहीं होगी. शेख हसीना भारत में हैं और खालिदा जिया अब इस दुनिया में नहीं. खालिदा जिया के बेटे और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान 17 साल बाद वापस बांग्लादेश आए हैं और सबकी नजर उनपर है. 

बांग्लादेश में शोक की लहर है. खालिदा जिया के समर्थक उन्हें याद कर रहे हैं. यहां पढ़ें पल-पल के लाइव अपडेट्स-

Dec 31, 2025 10:59 (IST)

Bangladesh LIVE Updates: जिया को आखिरी विदाई देने ढाका पहुंच रही लोगों की भारी भीड़

बांग्लादेश ने बुधवार को सार्वजनिक अवकाश रखा है और आज से ही तीन दिवसीय राजकीय शोक शुरू हो रहा है. पूर्व प्रधान मंत्री और बीएनपी अध्यक्ष खालिदा जिया के अंतिम संस्कार के लिए ढाका में बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. उनकी नमाज-ए-जनाजा संसद भवन के साउथ प्लाजा में होगी, जिसके बाद उन्हें शेर-ए-बांग्ला नगर में जियाउर्रहमान के बगल में दफनाया जाएगा.

Dec 31, 2025 09:34 (IST)

Bangladesh LIVE Updates: 10,000 से अधिक पुलिस-सेना के जवानों ने ढाका को बनाया छावनी

मुख्य सलाहकार के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने कहा कि 10,000 से अधिक पुलिस और सशस्त्र पुलिस बटालियन के जवानों को ढाका में तैनात किया जाएगा, जिसमें सेना के सदस्य रणनीतिक बिंदुओं पर तैनात होंगे. जनाजे का काफिला गुजरने के दौरान उन खास सड़कों पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. जनता से इस दौरान धैर्य बनाए रखने और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सहयोग करने का अनुरोध किया गया है.

Dec 31, 2025 09:17 (IST)

Bangladesh LIVE Updates: खालिदा जिया को उनके पति की कब्र के बगल में दफनाया जाएगा

अंतरिम सरकार ने मंगलवार को कहा कि खालिदा जिया को उनके पति दिवंगत राष्ट्रपति जियाउर रहमान के कब्र के बगल में पूरे राजकीय सम्मान के साथ दफनाया जाएगा. पार्टी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने कल कहा कि बैतुल मुकर्रम राष्ट्रीय मस्जिद के खतीब जनाजा का नेतृत्व करेंगे, जबकि बीएनपी स्थायी समिति के सदस्य नजरुल इस्लाम खान बाकी काम संभालेंगे.

Dec 31, 2025 08:48 (IST)

Bangladesh LIVE Updates: दोपहर 2 बजे खालिदा जिया के लिए नमाज-ए-जनाजा

बांग्लादेश की पूर्व प्रधान मंत्री खालिदा जिया की अंतिम संस्कार के लिए प्रार्थना (नमाज-ए-जनाजा) बुधवार को दोपहर 2 बजे होगी. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया यूनुस के कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि जिया का ताबूत संसद के साउथ प्लाजा के बजाय मानिक मिया एवेन्यू के पश्चिमी छोर पर रखा जाएगा. बीडीन्यूज24 की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार रात 11:46 बजे जारी एक बयान में, मुख्य सलाहकार यूनुस की प्रेस विंग ने कहा कि जिया के लिए अंतिम संस्कार की प्रार्थना बुधवार को ज़ुहर के बाद दोपहर 2 बजे के आसपास माणिक मिया एवेन्यू में की जाएगी.

Dec 31, 2025 08:07 (IST)

Bangladesh LIVE Updates: ढाका में तैयारी पूरी, ट्रैफिक एडवाइजरी और डायवर्जन प्लान जारी

ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (डीएमपी) ने खालिदा जिया की माणिक मिया एवेन्यू पर होने जा रहे नमाज-ए-जनाजा को लेकर ढाका के लिए एक व्यापक ट्रैफिक एडवाइजरी और डायवर्जन प्लान जारी किया है. एक सार्वजनिक नोटिस के अनुसार, सार्वजनिक सुरक्षा और सुचारू वाहन आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन सुबह 7:00 बजे से लागू होंगे. नमाज-ए-जनाजा दोपहर 2:00 बजे ढाका के माणिक मिया एवेन्यू में होने वाला है.

Dec 31, 2025 08:03 (IST)

Bangladesh LIVE Updates: जयशंकर ढाका में खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर बुधवार को ढाका में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जयशंकर खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में भारत सरकार और जनता का प्रतिनिधित्व करेंगे. जयशंकर 31 दिसंबर को ढाका की यात्रा करेंगे. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि जयशंकर अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे या नहीं.

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिया के निधन पर शोक व्यक्त किया और 2015 में ढाका की अपनी यात्रा के दौरान उनसे हुई मुलाकात को याद किया.

Featured Video Of The Day
Uttarakhand: Chamoli में बड़ा हादसा, आपस में टकराई दो ट्रेनें..कई मजदूर घायल | Breaking News
Topics mentioned in this article