बांग्लादेश चुनाव : अमेरिका, UN ने ‘निष्पक्षता नहीं’ होने की बात कही तो भारत सहित इन देशों ने शेख हसीना को दी जीत की बधाई

PM मोदी ने शेख हसीना को फोन किया और ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी और अपने पड़ोसी के साथ ‘‘स्थायी और जनता-केंद्रित साझेदारी’’ को और मजबूत करने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई.

विज्ञापन
Read Time: 27 mins
भारत के साथ ही कई देशों ने शेख हसीना को जीत की बधाई दी है. (फाइल)
ढाका/संयुक्त राष्ट्र :

भारत, रूस, चीन तथा एशिया, अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका के कई देशों ने प्रधानमंत्री के रूप में चौथी बार चुनाव जीतने पर शेख हसीना (Sheikh Hasina) को बधाई दी. संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका और ब्रिटेन ने चुनावों में ‘‘स्वतंत्र या निष्पक्ष नहीं'' होने पर अपनी आपत्ति व्यक्त की. मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) द्वारा बहिष्कार किए गए चुनावों में निवर्तमान प्रधानमंत्री हसीना की अवामी लीग (एएल) ने रविवार को 300 सदस्यीय संसद में 223 सीटें जीतीं. बांग्लादेश सरकार ने चुनावों का पर्यवेक्षण करने के लिए भारत और अन्य देशों के साथ-साथ बहुपक्षीय संगठनों से बड़ी संख्या में विदेशी पर्यवेक्षकों को आमंत्रित किया था. 

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘अमेरिका अन्य पर्यवेक्षकों के साथ यह बात साझा करना चाहता है कि ये चुनाव स्वतंत्र या निष्पक्ष नहीं थे और हमें अफसोस है कि सभी दलों ने चुनाव में हिस्सा नहीं लिया.''

उसने कहा, ‘‘बांग्लादेश सरकार को हिंसा की खबरों की विश्वसनीय जांच और दोषियों को जवाबदेह ठहराने के लिए उचित कदम उठाना चाहिए. हम सभी राजनीतिक दलों से हिंसा से दूर रहने का आग्रह करते हैं.''

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर टर्क ने बांग्लादेश की नवनिर्वाचित सरकार से लोकतंत्र और मानवाधिकारों के प्रति देश की प्रतिबद्धता को मजबूत करने के लिए कदम उठाने का आह्वान किया.

Advertisement

इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर दुख व्यक्त किया कि रविवार को मतदान प्रक्रिया के दौरान विपक्षी उम्मीदवारों और समर्थकों की ओर से की गई हिंसा के कारण माहौल खराब हो गया.

Advertisement

टर्क ने कहा, ‘‘मतदान से पहले के महीनों में हजारों विपक्षी दलों के समर्थकों को मनमाने ढंग से हिरासत में लिया गया है या धमकाया गया. ऐसी युक्तियां वास्तव में निष्पक्ष प्रक्रिया के लिए अनुकूल नहीं हैं.''

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश में ‘‘बेहद मश्किलों के बाद'' लोकतंत्र कायम हुआ था और ‘‘ ये दिखावटी नहीं बनना चाहिए.''

संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी ने कहा कि अक्टूबर से अब तक लगभग 25,000 विपक्षी दलों के समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दलों के प्रमुख नेता भी शामिल हैं. चूंकि पिछले दो माह हिरासत के दौरान कम से कम 10 विपक्षी दलों के समर्थकों की कथित तौर पर मृत्यु या हत्या के मामले सामने आये हैं, ऐसे में उन्होंने संभावित यातना के बारे में गंभीर चिंता व्यक्त की.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस के सहयोगी प्रवक्ता फ्लोरेंसिया सोटो नीनो से सवाल पूछा गया कि क्या संयुक्त राष्ट्र का मानता है कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष थे, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘वहां की स्थिति को लेकर आ रही खबरों को हमने देखा है. महासचिव इस बात पर नजर रखते हैं कि क्या हो रहा है. उन्होंने चुनावों से विपक्ष के बहिष्कार के फैसले पर भी गौर किया है.''

ब्रिटेन ने कहा बांग्लादेश में 12वें संसदीय चुनावों के दौरान निष्पक्षता के मानकों को पूरा नहीं किया गया.

ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव में हिस्सा नहीं लिया. इसलिए बांग्लादेश के लोगों के पास अपने नेता को चुनने के लिए सभी विकल्प मौजूद नहीं थे.''

एफसीडीओ ने अपने बयान में ‘‘मतदान से पहले विपक्षी दल के सदस्यों की बड़ी संख्या में हुई गिरफ्तारियों'' पर भी चिंता व्यक्त की.

इसके विपरीत सोमवार और मंगलवार को भारत, चीन, रूस और एशिया, पश्चिम एशिया, अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका के कई अन्य देशों ने हसीना को चुनाव में जीत पर बधाई दी.

पीएम मोदी ने फोन कर दी बधाई 

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने व्यक्तिगत रूप से अपने समकक्ष को फोन किया और सोमवार को उनकी ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी और अपने पड़ोसी के साथ ‘‘स्थायी और जनता-केंद्रित साझेदारी'' को और मजबूत करने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई.

चुनाव जीतने पर चीन ने भी दी बधाई 

चीन ने मंगलवार को शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग पार्टी को चुनाव जीतने पर बधाई दी और कहा कि ढाका के साथ द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी और ‘बेल्ट एंड रोड' पहल के तहत सहयोग को मजबूत करना चाहता है. चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा,‘‘चीन बांग्लादेश को तय समय पर आम चुनाव कराने के लिए बधाई देता है और हम अवामी लीग को चुनाव जीतने पर बधाई देते हैं.''

उन्होंने कहा, ‘‘एक मित्र और पड़ोसी के रूप में, चीन कानून के अनुरूप चुनाव के बाद के राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने में बांग्लादेश का समर्थन करता है.''

"बांग्‍लादेश के लोगों के विश्‍वास का प्रमाण"

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने चुनाव में अवामी लीग की जीत को ‘‘प्रधानमंत्री शेख हसीना के सक्षम नेतृत्व प्रति बांग्लादेश के लोगों के विश्वास का प्रमाण'' करार दिया और विश्वास व्यक्त किया कि ‘‘हसीना अपने अनुभव से बांग्लादेश के लोगों को लाभान्वित करती रहेंगी.''

कई देशों के राजदूतों ने की मुलाकात 

बांग्लादेश के प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, जापान, थाईलैंड, वियतनाम, इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया, ब्रुनेई, मलेशिया, मिस्र, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, इराक, ईरान, कतर और फलस्तीन के राजदूतों ने मंगलवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की और उन्हें चुनाव में जीत की बधाई दी. बांग्लादेश प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत, रूस, चीन, भूटान, फिलीपीन, सिंगापुर और श्रीलंका के राजदूतों ने सोमवार को प्रधानमंत्री से उनके गनोभवन आवास पर मुलाकात की और बांग्लादेश के प्रति अपने देशों का समर्थन जारी रखने का वादा किया.

ये भी पढ़ें :

* "बांग्लादेश में चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं": शेख हसीना की जीत के बीच अमेरिका का दावा
* बांग्लादेश का एक 'घनिष्ठ मित्र' है भारत : चुनाव जीतने के बाद बोलीं PM शेख हसीना
* विदेशी पर्यवेक्षकों ने बांग्लादेश चुनाव को बताया स्वतंत्र और निष्पक्ष

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं
Topics mentioned in this article