वीडियो में दावा-लुंगी के कारण बांग्‍लादेशी शख्‍स को नहीं दिया गया फिल्‍म का टिकट, मल्‍टीप्‍लेक्‍स ने दी सफाई

पोस्‍ट में कहा गया है कि सोशल मीडिया के जरिये सर्कुलेट की जा रही यह घटना संभवत: एक दुर्भाग्‍यपूर्ण गलतफहमी का नतीजा है. हम इसे देखकर स्‍तब्‍ध हैं और इसे ध्‍यान में लाने के लिए संबंधित पक्षों के आभारी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सिनेमा हॉल ने बाद में सलमान अली और उनके परिवार को फिल्‍म देखने के लिए आमंत्रित किया

बांग्‍लादेश में मल्‍टीप्‍लेक्‍स चेन की एक प्रमुख कंपनी , स्‍टार सिनेप्‍लेक्‍स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित होने के बाद स्‍पष्‍टीकरण जारी किया है. इस वीडियो में दावा किया गया था कि कंपनी के एक मल्‍टीप्‍लेक्‍स में एक बुजुर्ग को इसलिए टिकट से वंचित किया गया क्‍योंकि वह लुंगी पहने हुए था. बुधवार को सामने आया यह वीडियो थोड़े से ही समय में वायरल हो गया. वीडियो में दिखाए गए शख्‍स की पहचान सलमान अली सरकार के तौर पर हुई है . अखबार ढाका ट्रिब्‍यून के अनुसार, सलमान अली को यह कहते हुए दिखाया गया कि वह ढाका की सोनी स्‍क्‍वेयर ब्रांच पर स्‍टार सिनेप्‍लेस के थिएटर में फिल्‍म 'पोरान' (Poran) देखने गया था लेकिन उसे टिकट नहीं दिया गया. पूरे मामले में सिनेप्‍लेक्‍स ने अपने फेसबुक पेज पर स्‍पष्‍टीकरण जारी करते हुए कहा है कि वह किसी भी चीज के आधार पर अपने कस्‍टमर्स के साथ भेदभाव नहीं करता है.

स्‍टार सिनेप्‍लेक्‍स ने अपने फेसबुक पोस्‍ट में लिखा, "हम स्‍पष्‍ट करना चाहते हैं कि स्‍टार सिनेप्‍लेक्‍स किसी भी चीज के आधार पर, कम से कम किसी व्‍यक्ति की पोशाक के आधार पर अपने कस्‍टमर्स के साथ भेदभाव नहीं करता. हमारे ऑर्गेनाइजेशन में ऐसी नीतियां नहीं हैं जो केवल इस आधार पर किसी व्‍यक्ति को टिकट खरीदने से वंचित कर दें कि उस व्‍यक्ति ने लुंगी पहनी है. हम हर किसी से कहना चाहते हैं कि हमारे सिनेमा हाल्‍स में हर किसी का अपनी पसंदीदा फिल्‍म देखने के लिए स्‍वागत है. "पोस्‍ट में कहा गया है कि सोशल मीडिया के जरिये सर्कुलेट की जा रही यह घटना संभवत: एक दुर्भाग्‍यपूर्ण गलतफहमी का नतीजा है. हम इसे देखकर स्‍तब्‍ध हैं और इसे ध्‍यान में लाने के लिए संबंधित पक्षों के आभारी हैं. सिनेमा हॉल ने बाद में सलमान अली सरकार और उनरके परिवार को उसी मल्‍टीप्‍लेक्‍स में फिल्‍म देखने के लिए आमंत्रित किया और उसका फोटो फेसबुक पेज पर पोस्‍ट किया. फिल्‍म "Poran" के सितारों में से एक सरीफुल राज भी सरकार और उनके परिवार के साथ थिएटर पहुंचे और उनके साथ फिल्‍म देखी.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election 2024: इस बार Asaduddin Owaisi का क्या है प्लान?| NDTV Election Cafe
Topics mentioned in this article