म्यांमार के 7.5 तीव्रता के भूकंप ने बांग्लादेश को भी हिलाया, राजधानी ढाका तक महसूस हुए झटके

म्यांमार-थाइलैंड को दहलाने के बाद अब भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में भी बड़ा भूकंप आया है. बांग्लादेश में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.3 रही.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

म्यांमार में आए महाभूकंप ने थाइलैंड से लेकर भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश तक को दहलाने दिया है. बांग्लादेश के अखबार प्रोथोम अलो के अनुसार शुक्रवार दोपहर 12:25 बजे राजधानी ढाका समेत देश के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किये गये. बांग्लादेश मौसम विभाग के सूत्रों के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.3 थी. भूकंप का केंद्र बांग्लादेश सीमा के पास म्यांमार के मांडले में स्थित था. ढाका से भूकंप के केंद्र की दूरी 597 किलोमीटर रही. 7.3 तीव्रता के भूकंप को बड़ी भूकंपीय घटना की श्रेणी में रखा जाता है. इस रिपोर्ट के अनुसार मौसम विभाग में भूकंप अवलोकन और अनुसंधान केंद्र के कार्यवाहक अधिकारी एमडी रुबायत कबीर ने इसकी पुष्टि की.

म्यांमार आया 'महाभूकंप'

शुक्रवार को म्यांमार और पड़ोसी थाईलैंड में एक शक्तिशाली भूकंप आया. बैंकॉक में एक निर्माणाधीन गगनचुंबी इमारत गिर गई जिसमें दर्जनों श्रमिक फंस गए. बैंकॉक में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई है. भूकंप विज्ञान के लिए भारत के राष्ट्रीय केंद्र ने कहा कि 7.5 तीव्रता का झटका शुक्रवार दोपहर को आया, कुछ मिनट बाद उसी क्षेत्र में 7 तीव्रता का झटका आया.

इसके बाद एक भूकंप मेघालय के इस्ट गारो हिल्स में आया, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4 की थी. इसके बाद फिर से भारत के मनिपुर में भूकंप आया जो 4.3 तीव्रता का था.

यह भी पढ़ें: म्यांमार-थाईलैंड में महाभूकंपः 3 सेकंड धूल में मिल गई बिल्डिंग, खौफनाक वीडियो

Featured Video Of The Day
Congress का AI 'ड्रामा', नया हंगामा! | PM Modi | Politics | Sawaal India Ka | BJP | Top News
Topics mentioned in this article