बलूच लिबरेशन आर्मी ने सुराब शहर पर कब्जे का किया दावा

बलूच लिबरेशन आर्मी के सेनानियों ने सुराब शहर पर कब्जा का दावा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

बलूच लिबरेशन आर्मी के सेनानियों ने सुराब शहर पर कब्जा का दावा किया है. बलूच लिबरेशन आर्मी ने एक बयान जारी कर कहा कि बैंक, लेवी स्टेशन और पुलिस स्टेशन सहित प्रमुख सरकारी प्रतिष्ठानों पर कब्जा कर लिया है. मुख्य क्वेटा-कराची और सुराब-गिदर राजमार्गों पर भी त्वरित जाच और गश्त जारी है. 

बीते दिनों में BLA के 33 विद्रोहियों ने ट्रेन को कब्जे में कर लिया था और पाकिस्तान की फौज बहुत वक्‍त बाद ही किसी तरह कुछ कर पाती है. पाकिस्तान बलूचिस्‍तान पर से पूरी तरह से अपना कंट्रोल खो चुका है.

बीएलए ने घोषणा की है कि उसने लेवी और पुलिस स्टेशनों, प्रमुख बैंकों और अन्य प्रमुख सरकारी कार्यालयों सहित पूरे सुरब शहर पर कब्ज़ा कर लिया है. सशस्त्र समूह के कमांडरों का दावा है कि उन्होंने भीषण झड़पों के बाद पाकिस्तानी सेना और पुलिस बलों को सफलतापूर्वक पीछे धकेल दिया है.

हालांकि, पाकिस्तान के सूत्रों ने बताया कि हथियारबंद लोग शहर में घुस आए हैं. तीन सरकारी अधिकारियों के घरों पर गोलीबारी की, संभवतः उन्हें अगवा भी कर लिया गया है. एक बैंक पर कब्जा कर लिया है. कुछ दुकानों में आग लगा दी है, लेकिन पूरे सुरब शहर पर उनका नियंत्रण नहीं है. 

प्रांतीय सरकार के एक बयान में कहा गया है कि शुक्रवार को बलूचिस्तान के सुराब शहर में आतंकवादियों द्वारा उनके घर पर हमला किए जाने पर एक जिला अधिकारी की मौत हो गई.

Featured Video Of The Day
Azam Khan News: सपा नेता आजम खान की रिहाई आज, स्थानीय प्रशासन सतर्क | BREAKING NEWS | NDTV INDIA