ऑस्ट्रेलिया ने बढ़ाई सख्ती, भारत समेत ज्यादा कोरोना संक्रमण वाले देशों की उड़ानों की संख्या में कटौती

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि भारत सहित COVID-19 के उच्च खतरे वाले विभिन्न देशों से आने वाली उड़ानों की संख्या कम की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. (फाइल फोटो)
मेलबर्न:

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि भारत सहित COVID-19 के उच्च खतरे वाले विभिन्न देशों से आने वाली उड़ानों की संख्या कम की जाएगी. उन्होंने दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि के बीच यह घोषणा की. मॉरिसन ने कैनबरा में राष्ट्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा कि हम आने वाले महीनों में अपनी चार्टर्ड सेवाओं के तहत आने वाली उड़ानें की संख्या में 30 प्रतिशत की कमी करने पर सहमत हुए हैं.

उच्च जोखिम वाले देशों की सूची को अंतिम रूप दिए जाने के बीच स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि यह घोषणा भारत में कोरोनावायरस की दूसरी गंभीर लहर को ध्यान में रखते हुए की गई है. भारत में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण के 3.14 लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए गए. भारत में अब तक 1,59,30,965 लोग कोविड से संक्रमित हो चुके हैं.

कल कोविड की उच्चस्तरीय बैठकें करेंगे PM नरेंद्र मोदी, चुनाव प्रचार के लिए नहीं जाएंगे बंगाल, रैलियां रद्द

मॉरिसन ने कहा कि आस्ट्रेलिया लौटने के संबंध में बनाए गए नए नियम अब ऐसे उच्च जोखिम वाले देशों से आने वाले लोगों पर लागू होंगे. ऐसे देशों से आने वाले लोगों को यात्रा शुरू करने से 72 घंटे पहले कोविड जांच करानी होगी. उन्होंने कहा कि ये नए कदम दर्शाते हैं कि यह एक वैश्विक महामारी है जो बढ़ रही है.

VIDEO: नहीं टला है कोरोना का खतरा, लापरवाही से बढ़ेगी मुश्किल

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
Topics mentioned in this article