बांग्लादेश के कॉक्स बाज़ार एयरफोर्स बेस पर अटैक, यूनुस सरकार में ऐसा पहला हमला

कॉक्स बाज़ार एयरफोर्स बेस बांग्लादेश के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में स्थित है. यह बांग्लादेश वायुसेना का एक प्रमुख अड्डा है, जो कॉक्स बाज़ार शहर में बनाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ढाका:

राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहे बांग्लादेश में एक बड़ी घटना हुई है. बांग्लादेश में एयरफोर्स स्टेशन पर हमले की खबर है. बांग्लादेश की इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस यानी ISPR ने एक नोटिफिकेशन में इसकी जानकारी दी है. घटना में 6 लोगों के घायल होने की सूचना है. जानकारी के अनुसार कॉक्स बाजार में समिति पारा के पास वायुसेना अड्डे पर अचानक कुछ बदमाशों ने हमला बोल दिया. 

प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, हमला तब हुआ जब स्थानीय लोगों और वायुसेना कर्मियों के बीच किसी बात को लेकर तनाव बढ़ गया.  कुछ स्थानीय पत्रकारों का कहना है कि जिला आयुक्त ने समीति पारा के लोगों को वायुसेना क्षेत्र छोड़कर खुरुश्कुल हाउसिंग प्रोजेक्ट में जाने को कहा था, जिसके बाद विवाद की शुरुआत हुई.  हमलावरों ने अड्डे पर धावा बोल दिया। जवाब में वायुसेना ने गोलीबारी की, जिससे तनाव और बढ़ गया घटनास्थल पर सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और आवाजाही पर रोक लगा दी. 

दक्षिण-पूर्वी हिस्से पर स्थित है कॉक्स बाज़ार एयरफोर्स बेस
कॉक्स बाज़ार एयरफोर्स बेस बांग्लादेश के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में स्थित है. यह बांग्लादेश वायुसेना का एक प्रमुख अड्डा है, जो कॉक्स बाज़ार शहर में बनाया गया है. यह अड्डा कॉक्स बाज़ार हवाई अड्डे के निकट स्थित है, जो देश के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है और बंगाल की खाड़ी के तट पर बसा है. 

Advertisement

गौरतलब है कि ताजा हिंसक घटना एक बार फिर बांग्लादेश में बढ़ती अशांति को उजागर करती है. अगस्त 2024 में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के पतन के बाद से देश की कानून व्यवस्था नाजुक दौर से गुजर रही है और हिंसक घटनाओं का सिलिसिला जारी है. रविवार को राजधानी में छात्रों ने हाल के दिनों में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ यौन हिंसा की बढ़ती घटनाओं को रोकने में अंतरिम सरकार की नाकामी से नाराज होकर विरोध मार्च निकाला.

Advertisement

ढाका के कई प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों जैसे जगन्नाथ विश्वविद्यालय, ईडन कॉलेज, गवर्नमेंट टिटुमिर कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ लिबरल आर्ट्स बांग्लादेश (यूएलएबी) और बीआरएसी यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन हुए. छात्रों ने नारे लगाए, 'सरकार जागो!, 'चुप्पी खत्म करो, बलात्कारियों को सजा दो!', 'हिंसा बंद करो, महिलाओं की रक्षा करो!' और 'बलात्कारियों को फांसी दो!'.

Advertisement

ये भी पढ़ें-: 

ये किस रास्ते पर चल पड़ा बांग्लादेश! जिस मुजीबुर्रहमान ने दिलाई थी आजादी उन्हीं के घर को किया आग के हवाले

Advertisement
Featured Video Of The Day
Seelampur Murder Case: Lady Don Zikra ने पूछताछ में बताई कुणाल की हत्या की वजह | Hamaara Bharat
Topics mentioned in this article