अलगाववादी अधिकारी ने कहा कि मृतकों में पांच बच्चे हैं.
नागोर्नो-काराबाख में अजरबैजान के एक दिवसीय सैन्य अभियान के बाद सैकड़ों लोग हताहत हुए हैं. इस बारे में एक अधिकारी की तरफ से जानकारी मुहैया कराई गई. कराबाख क्षेत्र के अधिकार लोकपाल गेघम स्टेपनियन ने सोशल मीडिया पर बताया, "कम से कम 200 लोग मारे गए हैं और 400 से अधिक घायल हुए हैं."
हालांकि अज़रबैजान ने अपने हताहतों का विवरण नहीं दिया है लेकिन राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने बुधवार शाम कहा कि उसके कुछ सैनिक मारे गए हैं और अन्य घायल हो गए हैं.
ये भी पढ़ें : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे गन केस में 3 अक्टूबर को अदालत में होंगे पेश
ये भी पढ़ें : इंस्टाग्राम पर फेमस 'स्वर्ग की सीढ़ी' पर चढ़ने वाला ब्रिटेन का व्यक्ति 300 फीट नीचे गिरा, मौत
Featured Video Of The Day
India-UK Trade Deal: PM Modi की ब्रिटेन में ट्रेड डील ऐसे बढ़ा देगी चीन की मुश्किल? | NDTV India