काराबाख में अज़रबैजान के हमले में कम से कम 200 लोगों की मौत, 400 घायल

कराबाख क्षेत्र के अधिकार लोकपाल गेघम स्टेपनियन ने सोशल मीडिया पर बताया, "कम से कम 200 लोग मारे गए हैं और 400 से अधिक घायल हुए हैं."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अलगाववादी अधिकारी ने कहा कि मृतकों में पांच बच्चे हैं.

नागोर्नो-काराबाख में अजरबैजान के एक दिवसीय सैन्य अभियान के बाद सैकड़ों लोग हताहत हुए हैं. इस बारे में एक अधिकारी की तरफ से जानकारी मुहैया कराई गई. कराबाख क्षेत्र के अधिकार लोकपाल गेघम स्टेपनियन ने सोशल मीडिया पर बताया, "कम से कम 200 लोग मारे गए हैं और 400 से अधिक घायल हुए हैं." 

हालांकि अज़रबैजान ने अपने हताहतों का विवरण नहीं दिया है लेकिन राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने बुधवार शाम कहा कि उसके कुछ सैनिक मारे गए हैं और अन्य घायल हो गए हैं.

ये भी पढ़ें : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे गन केस में 3 अक्टूबर को अदालत में होंगे पेश

ये भी पढ़ें : इंस्टाग्राम पर फेमस 'स्वर्ग की सीढ़ी' पर चढ़ने वाला ब्रिटेन का व्यक्ति 300 फीट नीचे गिरा, मौत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम से Nepal तक Pakistan को पैगाम | Metro Nation