कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट में बाहों में लिपटे HR हेड और CEO कौन हैं? वायरल वीडियो के बाद पत्नी ने लिया बड़ा फैसला

अमेरिका की जानी-मानी टेक कंपनी एस्ट्रोनोमर के CEO एंडी बायरन और HR हेड क्रिस्टिन कैबोट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. दोनों अमेरिका के बोस्टन स्थित जिलेट स्टेडियम में आयोजित कोल्ड प्ले के म्यूजिक कॉन्सर्ट को देखने गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
टेक कंपनी एस्ट्रोनोमर के CEO एंडी बायरन और HR हेड क्रिस्टिन कैबोट.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अमेरिका की टेक कंपनी एस्ट्रोनमर के CEO एंडी बायरन और HR हेड क्रिस्टिन कैबोट का म्यूजिक कॉन्सर्ट में गलबहियां करते हुए वीडियो वायरल हुआ.
  • बोस्टन के जिलेट स्टेडियम में कोल्ड प्ले के कॉन्सर्ट के दौरान किस कैम ने दोनों के निजी पलों को बड़ी स्क्रीन पर दिखा दिया.
  • वायरल वीडियो के बाद दोनों के परिवारों में विवाद और उथल-पुथल की खबरें सामने आई हैं, खासकर CEO एंडी बायरन की निजी जिंदगी पर असर पड़ा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Andy Byron Kristin Cabot viral Video: एक बड़ी कंपनी का CEO और उसी की कंपनी की HR हेड... दोनों एक-दूसरे की बाहों में बाहों डाले एक म्यूजिक कॉन्सर्ट को इंज्वॉय कर रहे थे. लेकिन तभी 'किस कैम' ने दोनों के निजी पलों को कॉन्सर्ट में लगी बड़ी स्क्रीन पर दिखा दी. बड़ी स्क्रीन पर अपनी गलबहियां देखते ही दोनों शर्मा कर एक-दूसरे से अलग हो गए. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. दोनों के निजी पलों की कहानी एक वीडियो बनकर सोशल मीडिया पर आ गई. जो कुछ ही देर में वायरल हो गई. कहानी अमेरिका की है. लेकिन यह वीडियो पूरी दुनिया में देखा जा रहा है.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद दोनों के परिवार में उथल-पुथल मचने की बात कही जा रही है. वीडियो में नजर आ रहे दोनों शख्स कौन हैं? यह वीडियो इतना क्यों वायरल हो रहा? जानिए इस रिपोर्ट में.

एस्ट्रोनोमर के CEO एंडी बायरन और HR हेड क्रिस्टिन कैबोट का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में नजर आ रहे एक शख्स अमेरिका की जानी-मानी टेक कंपनी एस्ट्रोनोमर के CEO एंडी बायरन हैं. उनके साथ उन्हीं की कंपनी की HR हेड क्रिस्टिन कैबोट नजर आ रही हैं. दोनों अमेरिका के बोस्टन स्थित जिलेट स्टेडियम में आयोजित कोल्ड प्ले के म्यूजिक कॉन्सर्ट को देखने गए थे.

किस कैम ने दोनों की गलबहियां पूरी दुनिया को दिखा दी

हजारों की भीड़ में दोनों एक-दूसरे की बाहों में बाहे डाले म्यूजिक कॉन्सर्ट का मजा ले रहे थे, तभी भीड़ से क्लोज चेहरों को दिखाने वाले किस कैम ने दोनों की गलबहियां दिखा दी. इस दौरान कोल्ड प्ले के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन ने इस जोड़े की ओर इशारा करते हुए मजाकिया लहजे में कहा, “देखिए इन दोनों को या तो इनका अफेयर चल रहा है या ये बहुत शर्मीले हैं.” उनकी इस बात पर पूरा स्टेडियम झूम उठा.

अब यह वीडियो सोशल पर वायरल है. इस वायरल क्लिप पर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ यूजरों ने एंडी बायरन की पत्नी के लिए सहानुभूति जताई. इस वायरल वीडियो ने कॉर्पोरेट प्रोफेशनलिज्म और ऑफिस एथिक्स पर बहस छेड़ दी है.

क्रिस्टिन कैबोट कौन हैं?

Advertisement

अमेरिका के बोस्टन में जन्मी क्रिस्टिन ने गेटिसबर्ग कॉलेज से राजनीति विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की. नवंबर 2024 में वह टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर में शामिल हुईं थी. उन्होंने 2000 में द स्क्रीन हाउस में प्रोजेक्ट मैनेजर/अकाउंट मैनेजर के रूप में अपना करियर शुरू किया।

2004 में डिजिटासएलबीआई में शामिल हुईं, जहाँ उन्होंने एसोसिएट डायरेक्टर और यूएस टैलेंट ऑपरेशंस एवं रिक्रूटिंग प्रमुख जैसे पदों पर काम कर चुकी है.

Advertisement


CEO शादीशुदा, वायरल वीडियो से परिवार में उथल-पुथल

मिली जानकारी के मुताबिक क्रिस्टिन ने नवंबर 2024 में एचआर हेड के तौर पर कंपनी जॉइन किया था. दूसरी ओर एंडी बायरन जुलाई 2023 में कंपनी के सीईओ बने थे. वह नॉर्थबरो में अपनी पत्नी मेगन केरिगन और दो बच्चों के साथ रहते थे.
लेकिन अब इस वायरल वीडियो से उनकी पर्सनल लाइफ पर असर साफ दिख रहा है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सीईओ एंडी बायरन की पत्नी मेगन ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल्स से 'बायरन' सरनेम हटा दिया है.

Featured Video Of The Day
Modi-Putin-Jinping, Donald Trump का बिगड़ेगा सीन! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail | China