अमेरिका की टेक कंपनी एस्ट्रोनमर के CEO एंडी बायरन और HR हेड क्रिस्टिन कैबोट का म्यूजिक कॉन्सर्ट में गलबहियां करते हुए वीडियो वायरल हुआ. बोस्टन के जिलेट स्टेडियम में कोल्ड प्ले के कॉन्सर्ट के दौरान किस कैम ने दोनों के निजी पलों को बड़ी स्क्रीन पर दिखा दिया. वायरल वीडियो के बाद दोनों के परिवारों में विवाद और उथल-पुथल की खबरें सामने आई हैं, खासकर CEO एंडी बायरन की निजी जिंदगी पर असर पड़ा है.