गुस्साए कनाडाई नागरिक ने किया प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का विरोध, सरेआम कहे 'अपशब्‍द'

जस्टिन ट्रूडो को शायद उम्‍मीद नहीं थी कि उनके बारे में कोई ऐसे आपत्तिजनक भाषा का भी इस्‍तेमाल कर सकता है, इसलिए वह काफी हैरान दिखाई दिये.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ "आपत्तिजनक" शब्‍दों का इस्‍तेमाल

भारत और कनाडा के रिश्‍ते इस समय तनाव की स्थिति से गुजर रहे हैं. इसे लेकर अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं. वहीं, देश के भीतर भी जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ विरोध के स्‍वर बुलंद हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सरेआम एक गुस्साया कनाडाई नागरिक जस्टिन ट्रूडो का विरोध करता नजर आ रहे है.   

वीडियो में कनाडाई नागरिक, जस्टिन ट्रूडो को काफी भला बुरा कहता हुआ नजर आ रहे है. वीडियो में ट्रूडो उन्हें देखने के लिए इंतजार कर रहे लोगों की ओर हाथ हिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान वह भीड़ में मौजूद एक बच्चे से भी बातचीत करते हैं. इसके कुछ सेकंड बाद, जैसे ही ट्रूडो दूसरी तरफ खड़े लोगों का अभिवादन करने के लिए आगे बढ़ते हैं, तभी एक व्यक्ति को जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ "आपत्तिजनक" शब्‍दों का इस्‍तेमाल करते हुए सुना जा सकता है.

जस्टिन ट्रूडो को शायद उम्‍मीद नहीं थी कि उनके बारे में कोई ऐसे आपत्तिजनक भाषा का भी इस्‍तेमाल कर सकता है, इसलिए वह काफी हैरान दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद जस्टिन ट्रूडो उस व्यक्ति की कड़ी प्रतिक्रिया के पीछे का कारण पूछते हैं...? तो वह व्यक्ति देश पर जस्टिन ट्रूडो के कथित प्रभाव के प्रति अपना असंतोष व्यक्त करते हुए जवाब देता है, "आपने इस देश को बर्बाद कर दिया है..."

Advertisement

इस पर जस्टिन ट्रूडो ने पूछा,  "मैंने इस देश को कैसे बर्बाद कर दिया...?" जिस पर उस व्यक्ति ने उत्तर दिया, "क्या कोई घर खरीद सकता है...?" इस व्‍यक्ति ने राष्ट्रीय आवास संकट पर प्रकाश डालते हुए गुस्‍से में जवाब दिया, जिससे कनाडाई जूझ रहे हैं. व्यक्ति ने कहा, "आप लोगों से कार्बन टैक्स वसूल रहे हैं." जस्टिन ट्रूडो ने कार्बन टैक्स का समर्थन किया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :-

Featured Video Of The Day
IND vs NZ, Final: Team India को 'इंडिया' वाले से ही खतरा, ये 4 चैलेंज होंगे पार, तभी बनेगी बात