युद्ध के बीच 6000 भारतीय श्रमिक मई तक इजरायल पहुंचेंगे

इज़रायल का निर्माण उद्योग उन विशिष्ट क्षेत्रों में श्रमिकों को रोजगार देता है जहां इज़राइली श्रमिकों की कमी है. लगभग 80,000 श्रमिकों का सबसे बड़ा समूह फिलिस्तीनी प्राधिकरण-नियंत्रित वेस्ट बैंक से और अन्य 17,000 गाजा पट्टी से आए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष के मध्य देश के निर्माण क्षेत्र में श्रमिकों की कमी को पूरा करने में मदद के लिए 6,000 से अधिक भारतीय श्रमिक अप्रैल और मई में इजरायल पहुंचेंगे. इजरायली सरकार की ओर से बुधवार देर रात जारी एक बयान में कहा गया है कि इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय, वित्त मंत्रालय और निर्माण एवं आवास मंत्रालय ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया है कि इन श्रमिकों को रियायती विशेष विमान से लाया जाएगा. बयान में कहा गया कि इस निर्णय के बाद भारत से कामगारों को ‘एयर शटल' से लाया जाएगा.

इजरायल का निर्माण उद्योग विशिष्ट क्षेत्रों में कामगारों की भर्ती करता है जहां इजरायली कामगारों की भारी कमी है. लगभग 80,000 श्रमिकों का सबसे बड़ा समूह फलस्तीन प्राधिकरण-नियंत्रित वेस्ट बैंक से आया और 17,000 श्रमिक गाजा पट्टी से यहां आ कर काम कर रहे थे लेकिन अक्टूबर में संघर्ष शुरू होने के बाद उनमें से अधिकतर का कार्य परमिट रद्द कर दिया गया. बयान में कहा गया है कि यह ‘‘इजरायल में निर्माण क्षेत्र के लिए कम समय में आने वाले विदेशी श्रमिकों की सबसे बड़ी संख्या है.''

भारत से ये श्रमिक दोनों देशों की सरकारों (जी2जी) के बीच समझौते के तहत इजरायल आ रहे हैं. पिछले सप्ताह मंगलवार को समझौते के तहत भारत से 64 निर्माण श्रमिक इजरायल पहुंचे. आने वाले हफ्तों में श्रमिकों के आने का सिलसिला जारी रहेगा और अप्रैल के मध्य तक कुल 850 श्रमिक आएंगे. पिछले कुछ महीनों में ‘बी2बी' माध्यम से 900 से अधिक निर्माण श्रमिक भारत से आए हैं. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पिछले वर्ष दिसंबर में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बात की थी और भारत से निर्माण क्षेत्र के अधिक श्रमिकों को भेजने का अनुरोध किया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें : दिल्ली में साल का अब तक का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया, पारा 39.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा

Advertisement

ये भी पढ़ें : दिल्ली में वाहन चोरी के 30 मामलों में शामिल दंपति गिरफ्तार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में भयंकर पॉल्यूशन, AQI बेहद खतरनाक, GRAP-4 लागू, School हुए बंद