'ये मार्च 2020 नहीं' : ओमिक्रॉन की तेज रफ्तार के बीच बोले जो बाइडेन- US मुकाबले के लिए तैयार

ओमिक्रॉन को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस से कहा, "हम सबको ओमिक्रॉन को लेकर चिंतित होना चाहिए, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है."

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ओमिक्रॉन को लेकर घबराने की जरूरत नहीं : बाइडेन (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:

ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर दुनियाभर में चिंता गहराती जा रही है. कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट से बचाव के लिए विभिन्न देशों ने उपाय करना भी शुरू कर दिया है. अमेरिका में ओमिक्रॉन वेरिएंट तेजी से फैल रहा है. इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने मंगलवार को अमेरिकी नागरिकों को ओमिक्रॉन से लड़ने की देश की क्षमता के बारे में आश्वस्त करते हुए कहा कि हम कोरोना के तेजी से फैल रहे नए वेरिएंट से लड़ने के लिए तैयार हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से यह टिप्पणी ऐसे समय की गई है जब खबरें आ रही थी कि बाइडेन सरकार ने कोरोना की नई लहर से लड़ने के लिए पर्याप्त उपाय नहीं किए थे. 

 बाइडेन ने एक टेलीविजन संबोधन में ओमिक्रॉन से मुकाबले के लिए नए उपायों की घोषणा की. उन्होंने उन कयासों को खारिज किया कि अमेरिकी सरकार ने कोरोना की नई लहर के लिए पर्याप्त तैयारी नहीं की है.

READ ALSO: 'बहुत तेजी से फैलेगा ओमिक्रॉन...' : कोरोना के नए वैरिएंट पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चेताया

बाइडेन ने व्हाइट हाउस से कहा, "हम सबको ओमिक्रॉन को लेकर चिंतित होना चाहिए, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है." उन्होंने कहा, "यह समय मार्च 2020 नहीं है. 20 करोड़ लोगों का पूर्ण टीकाकरण किया गया है. हम तैयार हैं, हमें पहले से अधिक जानकारी है. हमें बस ध्यान केंद्रित करके रहना है."

Advertisement

राष्ट्रपति ने सभी लोगों से ओमिक्रॉन स्ट्रेन के खिलाफ सुरक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए बूस्टर डोज लगवाने का भी आग्रह किया है.  

Advertisement

बाइडन ने ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी से निपटने के लिए अपने सरकार की योजना की घोषणा की. इसमें सेना को अस्पतालों में तैनात करना, राज्य को जरूरी संसाधनों की आपूर्ति और नई मुफ्त टेस्टिंग साइट को खोलना तथा उसे चलाना शामिल है. 

Advertisement

इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के शीर्ष अधिकारी ने ओमिक्रॉन के चलते यूरोप में कोरोना वायरस के मामलों में ''महत्वपूर्ण वृद्धि'' के लिये तैयार रहने की चेतावनी दी है. डब्ल्यूएचओ के स्थानीय निदेशक डॉक्टर हैंस क्लूज ने वियना में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''हम एक और तूफान को आते हुए देख सकते हैं.'' उन्होंने कहा, ''कुछ ही सप्ताह में ओमिक्रॉन क्षेत्र के और अधिक देशों में हावी हो जाएगा, जिसके चलते पहले ही बुरे दौर से गुजर रही स्वास्थ्य व्यवस्थाएं और प्रभावित होंगी.'' क्लूज ने कहा कि ओमिक्रॉन डब्ल्यूएचओ के यूरोपीय क्षेत्र के कम से कम 38 सदस्य देशों में पाया जा चुका है.

Advertisement

वीडियो: ओमिक्रॉन से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हुए शख्स ने कहा, न तो कोई लक्षण था, न ही दवा ली

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ क्षेत्र में Cylinder Blast से लगी आग, मौके पर पहुंचे CM Yogi
Topics mentioned in this article