हिट एंड रन का दौर अब खत्म... इजरायल से युद्ध के बीच ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई की ललकार

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्‍ला खामेनेई ने अमेरिका को जवाब देते हुए कहा है कि उनका देश कभी भी सरेंडर नहीं करेगा. उन्‍होंने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा कि ईरान अपने शहीदों के खून को कभी नहीं भूलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तेहरान:

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्‍ला खामेनेई ने अमेरिका को जवाब देते हुए कहा है कि उनका देश कभी भी सरेंडर नहीं करेगा. उन्‍होंने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा कि ईरान अपने शहीदों के खून को कभी नहीं भूलेगा. खामेनेई ने कहा कि अमेरिकियों को पता होना चाहिए कि ईरान, अमेरिका के किसी भी हस्तक्षेप का जोरदार जवाब देगा. अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने मंगलवार को खामेनेई को वॉर्निंग दी थी और कहा था कि ईरान को 'बिना शर्त आत्मसमर्पण' कर देना चाहिए. 

खत्‍म हुआ हिट एंड रन का दौर 

मैहर न्‍यूज एजेंसी पर खामेनेई का लाइव प्रसारण हुआ था. इसी लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान खामेनेई ने इजरायल को कड़ी चेतावनी भी दी. उन्‍होंने कहा कि उसे 'अपनी गलती की सजा मिलेगी.' खामेनेई ने कहा, 'जायोनी शासन को यह जान लेना चाहिए कि हिट-एंड-रन का दौर अब खत्‍म हो चुका है और उन्हें उनके अपराधों की सजा मिलेगी.' ईरानी नेता की टिप्पणी उनके पहले के टेलीविजन संबोधन के कुछ ही घंटों बाद आई है. अयातुल्‍ला खामेनेई ने कहा कि तेहरान 'धमकी की भाषा' का जवाब नहीं देता. उन्होंने यह भी कहा कि ईरान पर इजरायल का हमला एक बहुत बड़ी गलती है. 

थोपे गए युद्ध को मिलेगा जवाब 

खामेनेई ने अमेरिका को भी एक कड़ा संदेश जारी किया. उन्होंने कहा, 'अमेरिका को पता होना चाहिए कि ईरान कभी सरेंडर नहीं करेगा. साथ ही किसी भी अमेरिकी हमले के गंभीर नतीजे होंगे और ऐसा जवाब मिलेगा जिसकी कभी भरपाई नहीं हो पाएगी.' खामेनेई ने विदेशी ताकतों के खिलाफ सख्त चेतावनी भी जारी की है. उन्‍होंने साफ-साफ कहा है कि उनका देश 'एक थोपे गए युद्ध के खिलाफ मजबूती से खड़ा रहेगा. ठीक उसी तरह जैसे वह एक थोपे गए शांति के खिलाफ मजबूती से खड़ा रहेगा.' 

ट्रंप ने दी थी चेतावनी 

बुधवार की सुबह ईरान की राजधानी तेहरान में इजरायल ने एक के बाद एक हवाई हमले किए हैं. बताया जा रहा है कि ईरान के परमाणु और मिलिट्री स्‍ट्रक्‍चर को कमजोर करने के मकसद से एक हफ्ते तक चले सैन्य अभियान में यह अब तक का सबसे बड़ा अब तक का सबसे तेज हमला है. ये हमले ट्रंप की तरफ से ईरान के लोगों को जगह छोड़ने की चेतावनी देने और ईरान से 'बिना शर्त आत्मसमर्पण' की मांग करने के कुछ ही घंटों बाद हुए हैं. 

कौन हैं खामेनेई के 'नवरत्न' जिन्हें इजरायल ने 6 दिन में साफ कर दिया?
 

Featured Video Of The Day
World Cup Final से पहले भारतीयों की फेवरिट बनी Jemimah, South Africa को धूल चटाएगी Indian Team?