'समय से पहले अटकलें', एयर इंडिया प्‍लेन क्रैश की रिपोर्टिंग पर US सेफ्टी एजेंसी ने अमेरिकन मीडिया पर उठाए सवाल

पिछले महीने अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने शनिवार को एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें किसी संभावित तोड़फोड़ या पक्षी के टकराने का कोई तत्काल प्रमाण नहीं होने की बात कही गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अमेरिका के नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड की अध्यक्ष ने एयर इंडिया हादसे की जांच में जल्दबाजी न करने की अपील की.
  • जेनिफर होमेंडी ने मीडिया द्वारा पायलट की गलती बताने वाली रिपोर्टों को बिना पुष्टि के अटकलें बताया है.
  • 'अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की जांच अभी जारी है और अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचना उचित नहीं माना जा रहा है.'
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

पिछले महीने अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे की जांच अभी चल ही रही है कि विदेशी मीडिया इस मामले में पायलट की गलती बताने पर लगा हुआ है. इसी बीच अमेरिका के नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) की चेयरपर्सन जेनिफर होमेंडी ने मीडिया के इन तर्कों पर एक बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, 'दुर्घटना के कारण के बारे में निष्कर्ष निकालना अभी जल्दबाजी होगी. इतने बड़े हादसे की जांच करने में समय लगता है.'

'समय से पहले अटकलें हैं मीडिया रिपोर्ट्स'

एनटीएसबी की अध्यक्ष जेनिफर होमेंडी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में मीडिया रिपोर्टों को 'समय से पहले और अटकलें लगाने वाली' बताया.

'जब तक जांच पूरी ना हो जाए, ना निकालें कोई निष्कर्ष'

होमेंडी का ये बयान ऐसे समय में आया है जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मीडिया प्रारंभिक जांच रिपोर्ट की बात कर रहा था. अध्यक्ष जेनिफर होमेंडी ने अपील की है कि, 'जब तक जांच पूरी ना हो जाए, तब तक किसी भी बात का निष्कर्ष नहीं निकाला जाए. हम इस पूरी जांच प्रक्रिया में विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) के साथ हैं.' 

विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने जारी की थी एक रिपोर्ट

आपको बता दें कि पिछले महीने अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने शनिवार को एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें किसी संभावित तोड़फोड़ या पक्षी के टकराने का कोई तत्काल प्रमाण नहीं होने की बात कही गई थी.

AAIB की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में क्या आया था सामने

रिपोर्ट में कहा गया था कि, ‘‘विमान ने भारतीय समयानुसार एक बजकर 38 मिनट 42 सेकंड पर अधिकतम दर्ज की गई गति 180 नॉट्स आईएएस हासिल की और एक सेकेंड बाद ही इंजन-1 और इंजन-2 के ईंधन ‘कटऑफ स्विच' क्रमशः रन' से कटऑफ' स्थिति में चले गए.''

Advertisement

रिपोर्ट में कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डिंग के हवाले से कहा गया, ‘‘एक पायलट ने दूसरे से पूछा कि उसने ईंधन स्विच ऑफ क्यों किया, तो वह जवाब देता है कि उसने ऐसा नहीं किया.'' 

Featured Video Of The Day
Politics: कौन बनेगा BJP का अगला अध्यक्ष? | JP Nadda | Amit Shah | PM Modi | NDTV India