अमेरिका ने अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल मिनटमैन-3 का परीक्षण किया

अमेरिकी वायु सेना ग्लोबल स्ट्राइक कमांड ने एक बयान में कहा, यह परीक्षण नियमित गतिविधियों का हिस्सा है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
वाशिंगटन:

अमेरिका ने बुधवार को एक हथियार विहीन मिनटमैन-3 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया. अमेरिकी सेना ने इसकी जानकारी दी है. अमेरिकी वायु सेना ग्लोबल स्ट्राइक कमांड ने एक बयान में कहा, "यह परीक्षण नियमित गतिविधियों का हिस्सा है जिसका उद्देश्य यह प्रदर्शित करना है कि संयुक्त राज्य अमेरिका का परमाणु निवारक सुरक्षित, विश्वसनीय और प्रभावी है."

इसमें कहा गया है, "इस तरह के परीक्षण पहले 300 से अधिक बार हो चुके हैं और यह परीक्षण वर्तमान वैश्विक घटनाओं का नतीजा नहीं है."

पेंटागन ने कैलिफोर्निया में वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस पर बुधवार को तड़के लॉन्च से पहले कहा कि परीक्षण वर्षों से निर्धारित था और रूस की सरकार को योजनाओं के बारे में सूचित किया गया था.

मिनटमैन-3 पचास वर्षों से सेवा में है और वर्तमान में अमेरिकी न्यूक्लियर आर्सेनल में एकमात्र भूमि-आधारित ICBM है. इसमें ट्राइडेंट पनडुब्बी से प्रक्षेपित बैलिस्टिक मिसाइलें और रणनीतिक बमवर्षक विमानों द्वारा ले जाने वाले परमाणु हथियार भी शामिल हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: नीतीश की सेहत, Tejashwi vs Prashant का मुकाबला! वोटर तय करेंगे किसकी बागडोर?