Advertisement

अमेरिका ने रूस के खिलाफ लगाए प्रतिबंधों को बढ़ाया

अमेरिकी विदेश विभाग ने बुधवार को मॉस्को पर यूक्रेन के खिलाफ युद्ध के दौरान विभिन्न इरिटेंट गैसों का उपयोग करने का आरोप लगाया, जो संयुक्त राष्ट्र के रासायनिक हथियार सम्मेलन का उल्लंघन करता है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
वॉशिंगटन:

अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने कहा कि अमेरिकी सरकार नए प्रतिबंधों के साथ रूस के हथियार उत्पादन को लक्षित कर रही है. चीन, बेल्जियम और स्लोवाकिया जैसे तीसरे देशों की लगभग 200 कंपनियां और 80 व्यक्ति प्रभावित हैं, जो कथित तौर पर अपने हथियार कार्यक्रम के लिए सामग्री की खरीद में रूस का समर्थन करते हैं.

विभाग के अनुसार, प्रतिबंधों का उद्देश्य रूस द्वारा रासायनिक और जैविक (बायोलॉजिकल) हथियारों का उत्पादन करना भी है. अमेरिकी ट्रेजरी विभाग के सचिव जेनेट येलेन ने कहा, "यह कार्रवाई रूस के सैन्य-औद्योगिक अड्डे और इसकी आपूर्ति में मदद करने वाले नेटवर्क पर जाकर उसकी युद्ध की कोशिशों को और ज्यादा बाधित और कमजोर कर देगी."

Advertisement

अमेरिकी विदेश विभाग ने बुधवार को मॉस्को पर यूक्रेन के खिलाफ युद्ध के दौरान विभिन्न इरिटेंट गैसों का उपयोग करने का आरोप लगाया, जो संयुक्त राष्ट्र के रासायनिक हथियार सम्मेलन का उल्लंघन करता है. रिपोर्ट के अनुसार, कथित तौर पर एलेक्सी नवलनी की मौत से जुड़े तीन लोगों पर भी प्रतिबंध लगाया जा रहा है. क्रेमलिन आलोचक की फरवरी में रूसी हिरासत में मौत हो गई थी.

पुतिन के लंबे समय से कट्टर विरोधी रहे नवलनी की फरवरी में साइबेरिया में आर्कटिक सर्कल के एक जेल शिविर में मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें : 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Karnataka के पूर्व CM BS Yediyurappa पर नाबालिग से शोषण का आरोप, गैर-जमानती अरेस्ट वारंट जारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: