'इसकी कीमत चुकानी होगी...' अमेरिका-कनाडा विवाद पर जगमीत सिंह का ट्रंप को मैसेज

न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जगमीत सिंह ने ट्रंप द्वारा कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाए जाने की बात पर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि "कनाडा के लोगों को कनाडाई होने पर गर्व है और वो अपनी देश की हिफाजत के लिए युद्ध पर जानें के लिए तैयार हैं."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जगमीत सिंह ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कनाडा को अपने में मिलाने की उनकी योजना के बारे में कड़ी चेतावनी दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए एक वीडियो में उन्होंने कहा, "मेरे पास डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक संदेश है. हमारा देश बिकाऊ नहीं है. न अभी, न कभी." उन्होंने कहा कि "कनाडा के लोगों को कनाडाई होने पर गर्व है. हम अपने देश पर गर्व महसूस करते हैं और हम अपने देश को सुरक्षित रखने के लिए युद्ध पर जाने के लिए तैयार हैं."

एनडीपी नेता ने लॉस एंजेलिस में लगी आग के दौरान अमेरिका का समर्थन देने और एक अच्छे पड़ोसी होने का दावा किया, जिसमें अब तक कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा, "अभी, जब जंगल की आग घरों को तबाह कर रही है, तो कनाडाई फायरफाइटर्स आ गए हैं. हम ऐसे ही हैं और हम अपने पड़ोसियों का समर्थन करते हैं." जगमीत सिंह ने कहा कि अगर अमेरिका कनाडा पर टैरिफ लगाता है तो हम भी जवाबी कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा, "अगर डोनाल्ड ट्रंप सोचते हैं कि आप हमसे लड़ाई कर सकते हैं, तो इसकी कीमत आपको चुकानी होगी. मैंने प्रतिबद्धता जताई है कि अगर डोनाल्ड ट्रंप हम पर टैरिफ लगाते हैं तो हमें भी उसी तरह जवाबी टैरिफ लगाना चाहिए. मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव लड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को ऐसा ही करना चाहिए."

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने कही थी ये बात

बता दें कि ट्रंप पिछले कुछ वक्त में कई बार कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की बात कर चुके हैं. ट्रंप ने दिसंबर में ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा था, "कई कनाडाई चाहते हैं कि कनाडा 51वां अमेरिकी राज्य बन जाए."

Advertisement

क्रिसमस पर उन्होंने कनाडा के अमेरिका का हिस्सा बनने के फायदे गिनाए थे. "उनके टैक्स में 60 प्रतिशत से अधिक की कटौती होगी, उनके कारोबार का आकार तुरंत दोगुना हो जाएगा, और उन्हें सैन्य सुरक्षा मिलेगी, जो दुनिया के किसी भी अन्य देश को नहीं मिलती." 

Advertisement

वहीं, इस महीने की शुरुआत में जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद एक बार फिर ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का हिस्सा बनाए जाने की बात कही थी. ट्रंप ने कहा था, "अगर कनाडा अमेरिका में शामिल हो जाता है, तो कोई टैरिफ नहीं होगा, टैक्स बहुत कम हो जाएंगे, और वो रूसी और चीनी जहाजों के खतरे से पूरी तरह सुरक्षित होंगे जो लगातार उन्हें घेरे रहते हैं. साथ मिलकर, यह कितना महान राष्ट्र होगा!!!" इस पर ट्रूडो ने कहा था कि "ऐसा कभी नहीं होगा कि कनाडा, अमेरिका का हिस्सा बनेगा."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Loud & Clear Message To Pak, End Of Terror Groups Like Jem And Let