फ्रांस (France) में हवाई सुरक्षा निगरानीकर्ता ने बुधवार को कहा कि वो पेरिस एयरपोर्ट (Paris airport) पर हुई उस घटना की जांच शुरू कर रहा है जिसमें पायलेट का एयर फ्रांस के एक हवाई जहाज (Air France plane) से लैंड करते हुए नियंत्रण खो गया था. यह हवाई जहाज न्यूयॉर्क से लौट रहा था. ब्यूरो ऑफ इनक्वायरी एंड एनेलिसिस फॉर सिविल एविएशन सेफ्टी (The Bureau of Enquiry and Analysis for Civil Aviation Safety, BEA) ने यह बोइंग 777 (Boeing 777) के चार्ल्स दे गाउले एयरपोर्ट (Charles de Gaulle airport) पर मंगलवार सुबह उतरते वक्त हुई दिक्कत को सामने रखा और इसे "गंभीर घटना" बताया. इसका मतलब यह है कि दुर्घटना का गंभीर खतरा था.
आखिर में, फ्लाइट AF011 सुरक्षित लैंड हो गई और किसी भी यात्री या क्रू को नुकसान नहीं पहुंचा.अपने ट्विटर अकाउंट से BEA ने कहा कि फ्लाइट आखिरी चरण में अस्थिर हो गई थी जिसके कारण पायलेट को लैंडिंग टालने के बाद दोबारा चक्कर लगाना पड़ा. BEA ने सुरक्षा जांच शुरू कर दी है.
इस घटना को गंभीर श्रेणी में इसलिए रखा गया है क्योंकि यह आखिरी चरण में हुई जहां सबसे अधिक खतरा रहता है. BEA के एक सूत्र ने यह बताया, जिसने अपना नाम बताने से इंकार कर दिया.
एयर फ्रांस ने AFP को दिए एक स्टेटमेंट में कहा कि क्रू का लैंडिंग सीक्वेंस बिगड़ा और उन्होंने पेरिस हवाई अड्डे पर पहुंचने से पहले एक और चक्कर लगाया. बाद में दूसरे प्रयास में हवाईजहाज सुरक्षित लैंड हुआ.