अफगानिस्तान: काबुल में फिर हुआ हमला, दागे गए कई रॉकेट : रिपोर्ट

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक डिस्ट्र‍िक्ट में गुरुवार को कई रॉक‍ेट गिरे, स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी. घटना काबुल में एक पावर प्लांट के पास हुई. समाचार एजेंसी स्पुतनिक ने टोलो न्यूज के हवाले से बताया कि स्थानीय निवासियों का कहना है कि हो सकता है कि गोले पावर स्टेशन पर लगे हों.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
काबुल:

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक डिस्ट्र‍िक्ट में गुरुवार को कई रॉक‍ेट गिरे, स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी. 

घटना काबुल में एक पावर प्लांट के पास हुई. समाचार एजेंसी स्पुतनिक ने टोलो न्यूज के हवाले से बताया कि स्थानीय निवासियों का कहना है कि हो सकता है कि गोले पावर स्टेशन पर लगे हों.

हताहतों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.

विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Featured Video Of The Day
Serbia की Parliament में क्यों नज़र आया हर तरफ गुलाबी और काला धुआं? | NDTV Duniya