काबुल विरोध के दौरान तालिबान ने अफगान महिला कार्यकर्ता की पिटाई की: रिपोर्ट

शनिवार का विरोध अफगानिस्तान में तालिबान के अधिग्रहण के बाद से चौथा महिला विरोध प्रदर्शन था. इससे पहले पश्चिमी हेरात प्रांत और अफगानिस्तान की राजधानी में क्रमशः विरोध प्रदर्शन हुए थे.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
टोलो न्यूज ने बताया कि तालिबान ने प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च करने से रोका।
काबुल:

तालिबान शासन के तहत राजनीतिक अधिकारों की मांग को लेकर काबुल में विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाली एक महिला कार्यकर्ता के साथ मारपीट की गई है. महिला का एक वीडियो सामने आया है, वीडियो में महिला के सिर में चोट साफ दिखाई दे रही है, उसके चेहरे से खून भी बह रहा है. पीड़ित कार्यकर्ता नरगिस सद्दात ने आरोप लगाया कि शनिवार को महिला अधिकार कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान तालिबान ने उन्हें पीटा. टोलो न्यूज ने बताया कि तालिबान ने मार्च करने वालों को राष्ट्रपति भवन की ओर जाने से रोका और उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े.

खामा प्रेस न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, महिला कार्यकर्ताओं और प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे राष्ट्रपति भवन (एआरजी) के गेट के सामने विरोध करना चाहते थे, लेकिन अफगानिस्तान के इस्लामिक अमीरात के सदस्यों ने उन्हें अनुमति नहीं दी.

पत्रकारों और अन्य लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो क्लिप के अनुसार, तालिबान ने सभी महिलाओं के विरोध को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया.

Advertisement

खामा प्रेस न्यूज एजेंसी ने चश्मदीदों के हवाले से बताया कि तालिबान ने महिलाओं को तितर-बितर करने के लिए गोलियां चलाईं और पत्रकारों को घटनास्थल से चले जाने को कहा.

Advertisement

शनिवार का विरोध अफगानिस्तान में तालिबान के अधिग्रहण के बाद से चौथा महिला विरोध प्रदर्शन था. इससे पहले पश्चिमी हेरात प्रांत और अफगानिस्तान की राजधानी में क्रमशः विरोध प्रदर्शन हुए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi में वैश्विक शांतिदूत बनने के सभी गुण: Former Norwegian minister Erik Solheim
Topics mentioned in this article