अमेरिकी फिल्मों ने गर्भपात अधिकार पर झकझोरा, Film Festival में छाईं "Call Jane" और "The Janes"

यह फिल्म फेस्टिवल अमेरिका में गर्भपात का अधिकार देने वाले सुप्रीम कोर्ट के उस रो वर्सेज़ वेड (Roe v. Wade) फैसले की 49वीं सालगिरह पर हो रहा है जो गर्भपात के अधिकार के मामले में मील का पत्थर साबित हुआ था. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इस बार सनडांस फिल्म फेस्टविल में गर्भपात अधिकार पर हैं कई फिल्में
लॉस एंजिल्स:

अमेरिका (USA) में इन दिनों गर्भपात अधिकार (Abortion Rights) ऐतिहासिक खतरे से जूझ रहे हैं. सनडांस फिल्म फेस्टिवल (Sundance Film Festival) में इस मुद्दे पर दिखाईं गईं तीन अमेरिकी फिल्मों ने गैरकानूनी ढंग से होने वाले गर्भपात के खतरों पर झकझोक दिया है. बड़े कलाकारों वाली फीचर फिल्म "कॉल जेन" (Call Jane) और डॉक्यूमेंट्री "द जेन्स" (The Janes) में 1960 के शिकागो के संगठन को दिखाया गया है जिसने कई गर्भवती महिलाओं को कानून से बचते हुए गर्भपात करवाने में मदद की. जबकि, अवॉर्ड विनिंग ड्रामा फिल्म "हैप्पनिंग" (Happening) एक ऐसी युवा महिला पर बनी है जो 1960 के दशक के फ्रांस में गर्भपात करवाने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा देती है.  

"कॉन जेन" की कलाकार सिगोर्नी वीवर (Sigourney Weaver) कहती हैं, " उस दौर को जीने के बाद मैं कहूंगी कि विश्वास कीजिए, हम वापस वहीं नहीं लौटना चाहेंगे."

उन्होंने आगे कहा,  "मैं उम्मीद करती हूं कि हम युवा पीढ़ी को इससे जोड़ पाएंगे जिनके पास हमेशा से आजादी थी और जिन्होंने इसे हल्के में लिया है."

यह फिल्म फेस्टिवल अमेरिका में गर्भपात का अधिकार देने वाले सुप्रीम कोर्ट के उस रो वर्सेज़ वेड (Roe v. Wade) फैसले की 49वीं सालगिरह पर हो रहा है जो गर्भपात के अधिकार के मामले में मील का पत्थर साबित हुआ था. 

अमेरिका में विपक्षी पार्टी रिपब्लिकन की सरकार वाले कई राज्यों में गर्भपात के संवैधानिक अधिकार पर तेज हमले हुए हैं और वहां महिलाओं के लिए गर्भपात को बेहद मुश्किल बना दिया गया है.   

Advertisement

गर्भपात अधिकार के लिए लड़ रहे कार्यकर्ताओं को डर है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में बनाए गए तीन परंपरावादी जजों वाले मौजूदा सुप्रीम कोर्ट में गर्भपात कानून को और मुश्किल बना दिया जाएगा या कहीं इस अधिकार को खत्म ही ना कर दिया जाए. 

"कॉल जेन" की डायरेक्टर फिलिस नैगी (Phyllis Nagy) ने कहा कि मुझे लगा कि आज ऐसी महिलाओं के बारे में बताने की ज़रूरत है जिन्होंने गर्भपात को लेकर काम किया. इसे हल्के-फुल्के अंदाज़ में ऐसे बताया गया है जिससे इस मुद्दे पर तुरंत ध्यान दिया जा सके.  इस मुद्दे पर कई फिल्में हैं, क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण विषय है. 

कॉल जेन की कलाकार एलिज़ाबेथ बैंक्स ने कहा, "यह वह महिलाएं हैं जिनके बिना मुझे वो आजादी नहीं मिल सकती थी जिसका फायदा मैंने पूरी जिंदगी फायदा उठाया" 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bundi में दिखा बाढ़ का खौफनाक मंजर, सेना और NDRF मिलकर चला रही Rescue Operation | Rajasthan
Topics mentioned in this article