SpaceX से अवैध रूप से निकाले गए 8 कर्मचारियों ने एलन मस्क की आलोचना की थी- अमेरिकी श्रम एजेंसी 

एजेंसी की प्रवक्ता कायला ब्लाडो के अनुसार, राष्ट्रीय श्रम संबंध बोर्ड (National Labor Relations Board) के एक क्षेत्रीय अधिकारी ने एक शिकायत जारी कर दावा किया कि स्पेसएक्स ने संघीय श्रम कानून के तहत श्रमिकों के एकजुट होने और बेहतर कामकाजी परिस्थितियों की वकालत करने के अधिकारों का उल्लंघन किया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

SpaceX Illegally Fired Workers: रॉकेट और सैटेलेटाइट बनाने वाली कंपनी स्पेसएक्स (Rocket and satellite maker SpaceX) ने 8 कर्मचारियों को अवैध रूप से निकाल दिया था. अमेरिकी श्रम विभाग ने इस बात को स्वीकार करते हुए कहा कि इन कर्मचारियों ने एलन मस्क के खिलाफ आलोचना की थी. बुधवार को जारी रिपोर्ट में श्रम विभाग ने माना कि एलन मस्क (Elon Musk) का यह रवैया ध्यान भटकाने वाला और शर्मिंदगी भरा है. उन्होंने 2022 में गैरकानूनी तरीके से 8 कर्मचारियों को कंपनी से निकाल दिया था.

एजेंसी की प्रवक्ता कायला ब्लाडो के अनुसार, राष्ट्रीय श्रम संबंध बोर्ड (National Labor Relations Board) के एक क्षेत्रीय अधिकारी ने एक शिकायत जारी कर दावा किया कि स्पेसएक्स ने संघीय श्रम कानून के तहत श्रमिकों के एकजुट होने और बेहतर कामकाजी परिस्थितियों की वकालत करने के अधिकारों का उल्लंघन किया है.

जून 2022 में स्पेसएक्स के अधिकारियों को भेजा गया पत्र मस्क द्वारा 2020 से किए गए ट्वीट्स की एक श्रृंखला पर केंद्रित था, जिनमें से कई यौन रूप से विचारोत्तेजक थे.

Advertisement

कर्मचारियों ने दावा किया कि मस्क के बयान विविधता और कार्यस्थल कदाचार पर कंपनी की नीतियों के अनुरूप नहीं हैं, और स्पेसएक्स से उनकी निंदा करने का आह्वान किया.

Advertisement

इस खबर को भी पढ़ें- भारत में सैटेलाइट इंटरनेट के लिए मिल सकता है लाइसेंस, Elon Musk की कंपनी को फायदा!

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर सबसे बड़े खुलासे, सबसे पहले सिर्फ NDTV पर | Jammu Kashmir | Indian Army