लोकतांत्रिक मूल्यों को बरकरार रखना भारत और अमेरिका की साझी जिम्मेदारी: व्हाइट हाउस

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत के साथ मिलकर उसका गणतंत्र दिवस मना रहे हैं.''

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
व्हाइट हाउस ने भारत के 73वें गणतंत्र दिवस पर भारतीयों को शुभकामनाएं दी हैं. (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:

व्हाइट हाउस ने भारत के 73वें गणतंत्र दिवस पर भारतीयों को शुभकामनाएं देते हुए मंगलवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी का आधार लोकतांत्रिक मूल्यों को बरकरार रखने की उनकी साझा जिम्मेदारी है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत के साथ मिलकर उसका गणतंत्र दिवस मना रहे हैं.''

उन्होंने कहा, ‘‘जब भारत के प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी पिछले साल सितंबर में व्हाइट हाउस आए थे, तब भी (अमेरिका के) राष्ट्रपति (जो) बाइडेन ने कहा था कि भारत एवं अमेरिका के बीच संबंधों का मजबूत और निकट होना नियति है और इससे पूरी दुनिया को लाभ हो सकता है.''

साकी ने कहा, ‘‘हमारी साझेदारी लोकतांत्रिक मूल्यों को बरकरार रखने की हमारी साझा जिम्मेदारी पर आधारित है.''

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के दक्षिण एवं मध्य एशिया ब्यूरो ने कहा, ‘‘भारत को 73वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. भारत के करोड़ों लोग आज अपने जीवंत संविधान का जश्न मना रहे हैं, जो हमारे देशों के साझे लोकतांत्रिक मूल्यों और अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी की ताकत याद दिलाता है.''

अमेरिकी सांसद एरिक स्वालवेल ने भी गणतंत्र दिवस पर भारत और भारतीयों को शुभकामनाएं दीं. 

भारतीय अमेरिकियों ने भारत का गणतंत्र दिवस मनाने के लिए देशभर में विशेष तैयारियां की हैं. कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण यहां भारतीय दूतावास डिजिटल माध्यम से गणतंत्र दिवस मनाएगा और भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू लोगों के एक छोटे समूह की मौजूदगी में राष्ट्रध्वज फहराएंगे.

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath Speech: America First, Illegal Immigration, Panama Canal, Mexico पर बड़े ऐलान