पूर्वी यरुशलम में सिनेगॉग के बाहर गोलीबारी में 7 लोगों की मौत, संदिग्ध भी ढेर

मैगन डेविड एडोम (एमडीए) इमरजेंसी रिस्पांस एजेंसी के एक पैरामेडिक फैडी डेकिडेक ने कहा, "यह एक बहुत ही गंभीर आतंकी हमला है."

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
इजरायल से जुड़े पूर्वी यरुशलम में गोलीबारी में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई.
यरुशलम:

इजरायल से जुड़े पूर्वी यरुशलम में शुक्रवार को एक सिनेगॉग (आराधनालय) के बाहर हुई गोलीबारी में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई. पुलिस और चिकित्साकर्मियों ने कहा कि बंदूकधारी की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

पुलिस के एक बयान में कहा गया है, "आज शाम करीब 8:30 बजे (1830 GMT)एक आतंकवादी यरुशलम में नेवे याकोव बुलेवार्ड में एक आराधनालय में पहुंचा और उसने क्षेत्र के कई लोगों पर गोली चला दी."

पुलिस बल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और आतंकवादी से मुठभेड़ कर मार गिराया."

एक पुलिस प्रवक्ता ने एएफपी को बताया कि सात लोग मारे गए हैं.

पुलिस घटनास्थल पर एक सफेद वाहन को नष्ट कर रही थी, जिसके बारे में माना जाता है कि वह शूटर का था.

मैगन डेविड एडोम (एमडीए) इमरजेंसी रिस्पांस एजेंसी के एक पैरामेडिक फैडी डेकिडेक ने कहा, "यह एक बहुत ही गंभीर आतंकी हमला है."

घटनास्थल पर एएफपी को एमडीए ने कुल 10 लोगों को लगने मारने की सूचना दी है, जिसमें एक 70 वर्षीय व्यक्ति और एक 14 वर्षीय लड़का शामिल है. 

यह भी पढ़ें-
बदलने वाला है मौसम : कल से तेज हवा, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
"कोई सुरक्षा चूक नहीं हुई": राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कश्मीर पुलिस

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर मिसाइल दागकर Vladimir Putin ने मददगारों को धमकाया | NDTV India