यूक्रेन के शहर पर रूसी हमले में 7 की मौत, यूक्रेनी राष्ट्रपति ने सहयोगियों से मांगे और हथियार

यूक्रेन के आंतरिक मंत्री इगोर क्लिमेंको ने कहा कि विल्नियांस्क में चार बच्चों सहित 18 लोग घायल हो गए. उन्होंने हमले में जली हुई इमारतों और काली पड़ चुकी कारों की तस्वीरें भी पोस्ट कीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यूक्रेन द्वारा रूसी के एक गांव पर किए गए हमले में पांच लोगों की मौत

दक्षिणी यूक्रेनी शहर विल्नियांस्क पर रूसी हमले में कम से कम सात लोग मारे गए. इस हमले से पहले रूस ने दावा किया था कि यूक्रेनी ड्रोन ने उसके सीमावर्ती गांव में पांच लोगों को मार गिराया हैं. अपने इस दावे के कुछ ही घंटों बाद रूस ने ये हमला कर दिया. दोनों देशों ने कहा कि प्रत्येक हमले में दो बच्चे मारे गए. कीव ने यह भी कहा कि डोनेट्स्क क्षेत्र के पूर्वी सीमावर्ती गांवों में चार लोग मारे गए. यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि ज़ापोरिज्जिया के क्षेत्रीय केंद्र के निकट विल्नियांस्क में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर कहा, "ज़ापोरिज्जिया क्षेत्र में रूसी मिसाइल हमले में दो बच्चों सहित सात लोग मारे गए हैं." उन्होंने अपने पश्चिमी सहयोगियों से हथियारों की आपूर्ति में तेजी लाने का आह्वान करते हुए कहा, "इस युद्ध में निर्णय में किसी भी प्रकार की देरी का मतलब है मानव जीवन की हानि."

यूक्रेन के आंतरिक मंत्री इगोर क्लिमेंको ने कहा कि विल्नियांस्क में चार बच्चों सहित 18 लोग घायल हो गए. उन्होंने हमले में जली हुई इमारतों और काली पड़ चुकी कारों की तस्वीरें भी पोस्ट कीं.

Advertisement

ज़ापोरिज्जिया क्षेत्र के प्रमुख इवान फेडोरोव ने पहले कहा था कि हमले में "महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे, एक दुकान और आवासीय इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं"

Advertisement

रूसी गांव में पांच लोगों की मौत

मॉस्को ने कहा था कि ड्रोन ने रूस के कुर्स्क क्षेत्र के एक छोटे से गांव गोरोदिशचे के एक घर को निशाना बनाया, जो यूक्रेन की सीमा से कुछ ही मीटर की दूरी पर है. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

Video : India Wins T20 World Cup 2024: इन कारणों से भारत ने जीता टी20 वर्ल्ड कप 2024

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Parliament में सुबह से लेकर अब तक क्या-क्या हुआ, देखें हंगामे की इनसाइड स्टोरी | Parliament Session