मैक्सिको के एक मशहूर इलाके में ज़मीन के नीचे इंसानी अवशेषों से भरे 53 बैग मिले हैं. फॉरेंसिक अधिकारी मृतकों की पहचान की कोशिश कर रहे हैं. यह खोज एक कुत्ते के कारण शुरू की गई. मैक्सिको में सरवेंटीनो फेस्टिवल चल रहा है, इस बीच 32 साल की एक महिला अपनी खोए हुए भाई को ढूंढ़ती हुई वहां पहुंची. स्थानीय लोगों ने यहां एक कुत्ते को इंसानी हाथ मुंह में लेकर घूमते देखा था. खोए हुए लोगों को ढूंढ रही एक संस्था वुमेन्स कलेक्टिव की मेंडोज़ा ने कहा, एक समय पर मुझे लगा कि यह खोज कुछ काम नहीं आएगी, क्योंकि वो लोगों को कहीं औ दफना रहे हैं.
मैक्सिको में अक्टूबर के आखिर में फॉरेंसिक विशेषज्ञों को 53 बैगों में इंसानी अवशेष मिले. पिछले कुछ महीनों में गुआनाजुआतो में करीब 300 लोग गैंगवॉर का शिकार हुए. यह इलाका एक इंडस्ट्रियल हब है, जहां विदेशी कंपनियों की गाड़ियां तैयार होती हैं.
आधिकारिक डेटा के अनुसार, गुआनाजुआतो स्टेट कैपिटल से एक घंटे की दूरी पर मौजूद, इरापुआतो, मैक्सिको में दूसरा इलाका है जहां लोग सबसे अधिक असुरक्षित महसूस करते हैं.
ड्रग्स से जुड़े गैंग्स के बीच आपस में हिंसा के कारण गुअनाजुटाओ, मैक्सिको में सबसे हिंसक राज्य है. यहां जनवरी से सितंबर के बीच इस साल 2,400 से अधिक हत्याएं हो चुकी हैं. यह पूरे देश में हुई हत्याओं का 10 प्रतिशत है. इसी समय करीब 3,000 लोग गायब हो गए थे.
इस हिंसक खून खराबे के बावजूद एक समय शांतिपूर्ण रहा यह इलाका, पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है. उपनिवेशकाल के स्टाइल से बने खूबसूरत शहर सैन मिगुएल में हर साल हजारों विदेशी आते हैं. हिंसा अक्सर पर्यटकों की नज़रों से दूर होती है.