जापान एयरलाइंस से टकराए विमान में सवार तटरक्षक दल के 6 में से 5 कर्मी लापता : रिपोर्ट

आग लगने के बाद एयरबस विमान में सवार आठ बच्चों और चालक दल के 12 सदस्यों सहित सभी 379 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

Advertisement
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

टोक्यो के हनेडा एयरपोर्ट पर जापान एयरलाइंस के एक विमान में आग लग गई. जापान के तटरक्षक बल ने कहा कि यात्री विमान से कथित टक्कर के बाद चालक दल के पांच सदस्य लापता हैं, पायलट को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

ब्रॉडकास्टर एनएचके ने बताया कि विमान से टकराने वाले तट रक्षक विमान में सवार छह लोगों में से पांच का पता नहीं चल पाया है.

आग लगने के बाद एयरबस विमान में सवार आठ बच्चों और चालक दल के 12 सदस्यों सहित सभी 379 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

तस्वीरों में खिड़कियों से आग की लपटें निकलती दिख रही हैं और बचावकर्मी विमान पर स्प्रे कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग बुझाने के लिए 70 से ज्यादा दमकल गाड़ियों को लगाया गया है.

रिपोर्टों में कहा गया है कि विमान उत्तरी जापानी द्वीप होक्काइडो के साप्पोरो हवाई अड्डे से आया था. दुनिया के सबसे व्यस्ततम हवाईअड्डों में से एक, हनेडा हवाईअड्डे पर एक तटरक्षक अधिकारी ने कहा कि वे पूरी घटना की जांच कर रहे हैं.

Topics mentioned in this article